Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाFormer Assembly Speaker Protests Water Supply Issues in Kapkot Region

पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने योजनाओं पर उठाए सवाल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पेयजल योजनाओं में अनियमितताओं और पानी की आपूर्ति में कमी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 19 Sep 2024 03:00 PM
share Share

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बुधवार को जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। पेयजल योजनाओं से पानी आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जताई। योजनाओं पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कपकोट लमगड़ा ग्राम समूह पंपिंग योजना का मूल स्रोत सत्ता के दबाव में आकर ऐसे स्थान पर परिवर्तित कर दिया गया है जहां गर्मियों के समय ना के बराबर पानी आता है। इससे लमगड़ा बाजार, कपकोट, गोलीमहर, धूरासग्रोली, ध्यूली रौतेला, दुवरौली, जाख तिवारी, गैलाकोट आदि गांवों को पानी नहीं मिल पाएगा। कहा कि पंपिंग योजना चालू होने के बाद भी लमगड़ा बाजार समेत अन्य गांव में पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। कहा कि फड़का भांगादेवली मोतियापाथर पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू हुए साढ़े तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक लोगों को इससे लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कपकोट लमगड़ा ग्राम समूह पंपिंग योजना से पानी आपूर्ति वाले गांवों का निरीक्षण करने, निर्माण में देरी का कारण बताने, साल बीतने के बाद भी आईबीएल पंपिंग हाउस का कार्य शुरू नहीं होने का कारण बताने की मांग की। अन्यथा 27 सितम्बर को प्रदर्शन की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें