Environmental Awareness Expedition Ramganga River Valley Study Tour चौखुटिया पहुंचा स्त्रोत से संगम तक पदयात्री दल, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsEnvironmental Awareness Expedition Ramganga River Valley Study Tour

चौखुटिया पहुंचा स्त्रोत से संगम तक पदयात्री दल

हिमगिरी ग्रीन फाउंडेशन और इन्हेयर सस्था द्वारा आयोजित 'स्रोत से संगम तक पश्चिमी रामगंगा अध्ययन यात्री दल' ने स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत के साथ 150 किमी की यात्रा की। दल ने जलस्तर गिरने, अनियोजित खनन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
चौखुटिया पहुंचा स्त्रोत से संगम तक पदयात्री दल

हिमगिरी ग्रीन फाउंडेशन व इन्हेयर सस्था की ओर से पर्यावरण प्रेमियों की ओर से ‘स्रोत से संगम तक पश्चिमी रामगंगा अध्ययन यात्री दल सातवें दिन यहां पहुंचा। दल का स्थानीय लोगों ने रामगंगा आरती घाट पर स्वागत किया। दल ने दूधातोली से 150 किमी गैरसैंण, चौखुटिया, भिकियासैंण होते हुए मार्चुला मोहान तक का भ्रमण किया। वापस लौटने पर संडे फॉर मदर नेचर डे के तहत गोष्ठी हुई। गोष्ठी में यात्री दल के सदस्यों ने लगातार गिरते जलस्तर, अनियोजित खनन, नदी में प्रदूषण की समस्या पर चिंता जताई। सामूहिक रूप से स्वयं के प्रयास कर जल, जंगल, जमीन को बचाने की अपील की गई।

बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य रामगंगा नदी घाटी और उसके जलगम क्षेत्र में बसे गांव और समुदाय के पारंपरिक ज्ञान और बदलावों का अध्ययन कराते हुए जागरूक करना था। यहां पर्यावरण प्रेमी शंकर बिष्ट, चिन्मय शाह, भुवन कठायत, मनोज तडियाल, चन्दन डांगी, हर्ष काफर, आकांक्षा, गजेंद्र रौतेला, भाष्कर, प्रकृति मुखर्जी, आशीष नेगी, बलवंत सिंह, दीपा तिवारी, मुकेश, योगेश्वर तडियाल, मोहन शर्मा, मनीष शर्मा, दीप पंत, चन्दन ठाकुर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।