Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाChilianaula Municipality Hosts Yoga Workshop to Promote Ayurveda

योग और आयुर्वेद को घर घर पहुंचाने का जताया संकल्प

चिलियानौला नगर पालिका में सोमवार को योग कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि लीला संगेला ने योग का महत्व बताया और आयुर्वेद के प्रचार पर जोर दिया। उमा रावत की अध्यक्षता में योग और आयुर्वेद को घर घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 2 Sep 2024 12:46 PM
share Share

चिलियानौला नगर पालिका में सोमवार को योग कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लीला संगेला ने योग का महत्व बताया और आयुर्वेद का अधिक से अधिक प्रचार करने पर जोर दिया। निवर्तमान पालिका सभासद उमा रावत की अध्यक्षता में आयोजित योग कार्यशाला में योग और आयुर्वेद को घर घर पहुंचाने का संकल्प जताया गया। तहसील प्रभारी पतंजलि कविता बिष्ट को पतंजलि समिति की ओर से सम्मानित किया गया। पतंजलि की संगठन महामंत्री विमला रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। यहां जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनीता डाबर, बीना मेहरा, कमला फुलोरिया, माया मेहता, बीना कांडपाल, सरस्वती पंत, विमला भगत, हेमा बनकोटी, रेखा आर्य, अनु सोनकर, मीना वर्मा, बबीता, खष्टी मावडी, मुन्नी जोशी, गीता हरबोला, पार्वती देवी, मोहनी तिवारी, कला कांडपाल आदि ने भी सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें