Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Young man tied to a tree and gang raped girl sensational incident in Chandauli creates stir

युवक को पेड़ से बांधकर किशोरी से गैंगरेप, चंदौली में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

  • यूपी के चंदौली में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। गहिला बाबा का दर्शन कर साथी युवक के साथ बाइक सोनभद्र लौट रही किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। इस दौरान युवक को पेड़ से बांध दिया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के चंदौली में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। गहिला बाबा का दर्शन कर साथी युवक के साथ बाइक सोनभद्र लौट रही किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। इस दौरान युवक को पेड़ से बांध दिया गया। जयमोहनी जंगल में हुई वारदात में दरिंदगी से किशोरी बेहोश हो गई। होश में आने के बाद किशोरी ने युवक छुड़ाया और अपने घर पहुंची। घर पर वारदात की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। शुक्रवार की शाम नौगढ़ थाने में तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश का दावा कर रही है।

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गुरुवार सुबह मद्धुपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ने गई थी। वहीं से वह गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से नौगढ़ स्थित गहिला बाबा मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंच गई। शा में दर्शन कर सोनभद्र स्थित घर लौट रही थी। जयमोहनी गांव के समीप जंगल में गांव के ही तीन युवकों ने बाइक रोक ली और जंगल में ले जाकर युवक को पेड़ से बांध दिया। 

इसके बाद तीनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। दरिंदगी से किशोरी बेहोश हो गई। होश में आने के बाद युवक को छुड़ाकर घर चली पहुंची। किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़िता के पिता ने शुक्रवार की शाम नौगढ़ थाने में तीन युवकों जयमोहनी गांव निवासी अभिषेक उर्फ पुच्चु, सुनील और शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें