लखनऊ के होटल में अरशद और उसके पिता ने क्यों मारा घर की 5 की महिलाओं को? पुलिस से बताई वजह
- लखनऊ के होटल में घर के पांच परिवार को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी युवक ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल की है। आरोपी युवक ने बताया कि हत्या में उसके पिता ने मदद की। उसने हत्या की वजह भी बताई है।
लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के सामने आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल किया। युवक ने बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए उसने सभी को मार डाला। इस वारदात को अंजाम देने में उसके पिता ने भी मदद की। पिता फरार हो गया है। अरशद ने बताया कि पिता सुसाइड करने गए हैं।
अरशद ने पुलिस को बताया कि वह परिवार को अजमेर गया था। उसके वह परिवार को लेकर लखनऊ लाया। यहां नाका इलाके में होटल शरनजीत में परिवार रुका। अरशद ने रात में नशीला पदार्थ देकर कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। अरशद ने बताया कि उसने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है।