Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Why did Arshad and his father kill 5 women of the house in Lucknow hotel? They told the reason to the police

लखनऊ के होटल में अरशद और उसके पिता ने क्यों मारा घर की 5 की महिलाओं को? पुलिस से बताई वजह

  • लखनऊ के होटल में घर के पांच परिवार को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी युवक ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल की है। आरोपी युवक ने बताया कि हत्या में उसके पिता ने मदद की। उसने हत्या की वजह भी बताई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के सामने आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल किया। युवक ने बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए उसने सभी को मार डाला। इस वारदात को अंजाम देने में उसके पिता ने भी मदद की। पिता फरार हो गया है। अरशद ने बताया कि पिता सुसाइड करने गए हैं।

अरशद ने पुलिस को बताया कि वह परिवार को अजमेर गया था। उसके वह परिवार को लेकर लखनऊ लाया। यहां नाका इलाके में होटल शरनजीत में परिवार रुका। अरशद ने रात में नशीला पदार्थ देकर कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। अरशद ने बताया कि उसने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:नए साल का जश्न मना लखनऊ में हैवान ने क्यों खत्म कर दिया परिवार, क्या बोली पुलिस
ये भी पढ़ें:नए साल पर लखनऊ में खौफनाक कांड, होटल में मां और 4 बहनों का कत्ल

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें