SSB Commandant Leads Annual Refreshing Training with 8KM Cross Country Run in Bhhinga एसएसबी जवानों की आठ किलोमीटर कांस कंट्री का आयोजन, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSSB Commandant Leads Annual Refreshing Training with 8KM Cross Country Run in Bhhinga

एसएसबी जवानों की आठ किलोमीटर कांस कंट्री का आयोजन

Shravasti News - श्रावस्ती में एसएसबी कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में वार्षिक रिफ्रेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जवानों के लिए आठ किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ कराई गई। दौड़ में आरक्षी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 28 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
एसएसबी जवानों की आठ किलोमीटर कांस कंट्री का आयोजन

श्रावस्ती। एसएसबी कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में भिनगा में वार्षिक गहन रिफ्रेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जवानों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं सहनशक्ति को बढ़ाने के लिए आठ किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। कमांडेंट ने बताया कि यह आयोजन जवानों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक दृढ़ता एवं टीम भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। दौड़ में जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में आरक्षी पतीत पावन घोष ने प्रथम स्थान, आरक्षी शिवा ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी सुधांशु कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निरीक्षक योगेश यादव, जियालाल व सहायक उप निरीक्षक ऋषि दास व अन्य जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।