Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO bribe taking thanedar kept shouting anti corruption team dragged him in the jeep and took him away

VIDEO: चिल्लाता रहा घूसखोर थानेदार, घसीटते हुए जीप में बैठाकर ले गई एंटी करप्शन की टीम

यूपी में मिर्जापुर के चील्ह थाने में गुरुवार को अजब नजारा देखने को मिला। यहां एंटी करप्शन की टीम थानेदार को थाने के अंदर से बाहर घसीटती रही और थानेदार जोर-जोर से चिल्लाता रहा। टीम ने उसे घूस लेने के आरोप में पकड़ा था। थानेदार की एक न चली और टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: चिल्लाता रहा घूसखोर थानेदार, घसीटते हुए जीप में बैठाकर ले गई एंटी करप्शन की टीम

यूपी के मिर्जापुर में एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को चील्ह के थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो थानेदार चिल्लाने लगा। खुद को छुड़ा कर भागने की कोशिश भी की। इसके बाद भी एंटी करप्शन की टीम ने कोई ढील नहीं दी और घसीटते हुए अपनी जीप तक लेकर आए और जबरस्ती गाड़ी में ठूंस कर अपने साथ ले गई। इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिस वाले एकटक थानेदार को इस तरह से अपने ही थाने में घसीटकर गाड़ी में बैठाते हुए देखते रहे। थानेदार ने एक लड़की के परिवार वालों से युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने के लिए घूस ली थी।

चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती और युवक कई साल से आपस में मिलते जुलते थे। इसी बीच दोनों में अवैध संबंध हो गया। मामले की जानकारी जब युवती के घर वालों को हुई तो वह चील्ह थाने पर पहुंचे। युवती के मामा ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस मामले में टाल मटोल करती रही। युवती के मामा कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी, सेवा मेडल और बोनस, महाकुंभ ड्यूटी पर इनाम

युवती के मामा ने बताया कि थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के लिए पहले 50 हजार रुपये मांगे। इतनी रकम देने में असमर्थता जताने पर 30 हजार की मांग की गई। पीड़िता के मामा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत की जांच करते हुए एंटी करप्शन की टीम गुरुवार शाम चार बजे चील्ह थाने के पास पहुंची। शिकायतकर्ता ने जैसे ही 30 हजार रुपये थानाध्यक्ष को दिए, एंटी करप्शन की टीम भी थाने के अंदर पहुंच गई। थानाध्यक्ष को घूस की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।

इसके बाद उसे घसीटते हुए थाने के बाहर लेकर आई और अपने साथ लेकर जाने के लिए गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। थानेदार किसी तरह बच निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन एंटी करप्शन टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। जबरिया उसे अपनी गाड़ी में ठूंस दिया और साथ लेकर चली गई। थानेदार के खिलाफ शहर कोतवाली में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी की तहरीर पर रपट दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें