Tree Falls on OHE Wire at Varanasi Cantt Station Disrupts Train Operations ओएचई वायर पर गिरा सूखा पेड़, रोकी गई मालगाड़ी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTree Falls on OHE Wire at Varanasi Cantt Station Disrupts Train Operations

ओएचई वायर पर गिरा सूखा पेड़, रोकी गई मालगाड़ी

Varanasi News - वाराणसी कैंट स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 9.55 बजे एक सूखा पेड़ ओएचई वायर पर गिर गया, जिससे एक घंटे से अधिक समय तक गाड़ियों का परिचालन रुका रहा। रेलवे कर्मचारियों ने पेड़ को हटाने के बाद 11.05 बजे लाइन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
ओएचई वायर पर गिरा सूखा पेड़, रोकी गई मालगाड़ी

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के यार्ड में आर्मी एरिया बाउंड्री के पास शुक्रवार सुबह 9.55 बजे एक सूखा पेड़ ओएचई वायर (ओवर हेड इक्विपमेंट) पर गिर गया। इससे इस लाइन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ। शटडाउन लेकर पेड़ को हटाया गया। इस दौरान डाउन बॉक्स एन मालगाड़ी खड़ी रही। सुबह 11.05 बजे लाइन क्लीयर होने के बाद मालगाड़ी रवाना की गई।

आर्मी एरिया बाउंड्री से सटा एक पेड़ काफी पुराना हो चुका था। पेड़ शुक्रवार सुबह 9.55 बजे अचानक ओएचई वायर पर गिर गया। इस दौरान उधर से गुजरने वाली डाउन मालगाड़ी को आउटर में ही रोक दिया गया। मौके पर रेलवे टीआरडी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार, एसएसई (स्थायी पथ) दिग्विजय सिंह, आरपीएफ के उपनिरीक्षक रामनेश गुर्जर पहुंच गए। कर्मचारियों ने पेड़ काटकर हटाया। इसके बाद लाइन क्लीयर हुई। अधिकारियों के मुताबिक डाउन मालगाड़ी के अलावा अन्य गाड़ियों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा। घटना में रेल सम्पत्ति की क्षति और जान-माल की हानि नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।