महिला को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौत
Varanasi News - केसरीपुर में बुधवार रात भास्कर तालाब के पास सड़क पार कर रही 34 वर्षीय महिला सुनीता को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुनीता और बाइक पर सवार युवक सैफ की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो...

रोहनिया, संवाद। केसरीपुर में बुधवार रात भास्कर तालाब के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला और बाइक सवार एक युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। भास्कर तालाब के समीप हाइवे किनारे 34 वर्षीय सुनीता अपने पति उत्तम और तीन बच्चों के साथ कई वर्षों से झोपड़ी लगाकर रह रही थी। बुधवार देर रात बत्ती गुल होने पर खुली जगह सोने के लिए सुनीता सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे 20 वर्षीय युवक सैफ बैठा था।
वह डिवाइडर से जा टकराया। वह भी केसरीपुर में किराये के मकान में रहकर बारात में बैंड बजाता था। महिला और युवक को रोहनिया पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। इलाज के दौरान गुरुवार को दोनों की मौत हो गई। सुनीता को एक बेटी अंजलि, दो बेटे सूरज और प्रेम हैं। पति मजदूरी करता है। थाना प्रभारी रोहनिया विवेक शुक्ला ने बताया कि देर रात हादसे में महिला और युवक की मौत हो गई। युवक के मूल पता की जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।