Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRitika Chatterjee Performs Soulful Sitar Recital in Varanasi
रितिका के सितारवादन में मुखर हुआ माधुर्य
Varanasi News - वाराणसी में शुक्रवार को मुंबई की रीतिका चटर्जी ने गंगा किनारे अस्सी घाट पर सितारवादन किया। उनके वादन में बिलासखानी और अहीर भैरव राग का माधुर्य था। श्रीकांत मिश्र ने तबला पर संगत की। कलाकार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 16 May 2025 09:44 PM

वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की प्रभाती में शुक्रवार को मुंबई की रीतिका चटर्जी का सितारवादन हुआ। गंगा किनारे अस्सी घाट पर बिलासखानी, अहीर भैरव राग के माधुर्य ने अपना प्रभाव दिखाया। विलंबित के बाद मध्यलय तीन ताल में बंदिश से वादन को विराम दिया। उनके साथ तबला पर श्रीकांत मिश्र ने संगत की। कलाकार को प्रमाणपत्र संस्था के सचिव डॉ.रत्नेश वर्मा ने प्रदान किया। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।