न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
वाराणसी में गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया और कचहरी परिसर में बैठक की। उन्होंने...
वाराणसी। गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रह विरोध प्रदर्शन किया। कोर्ट परिसर से जुलूस निकाला और नारेबाजी की। कचहरी परिसर में हुई बैठक में वकीलों ने गाजियाबाद पुलिस-प्रशासन को आड़े हाथों लिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट में लाठीचार्ज का खामिया उन्हें भुगतना पड़ेगा। हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पुलिस पर कार्रवाई कराकर ही दम लेंगे। इस दौरान सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, सेंट्रल बार महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय, बनारस बार अध्यक्ष अवधेश सिंह, महामंत्री कमलेश यादव और प्रेम प्रकाश गौतम, मंगलेश दुबे, अनूप सिंह, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, आसिफ, आशीष कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।