Mass Tiranga Yatra in Varanasi to Celebrate Operation Sindoor Success तिरंगा यात्रा निकाल सेना के प्रति जताएंगे कृतज्ञता , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMass Tiranga Yatra in Varanasi to Celebrate Operation Sindoor Success

तिरंगा यात्रा निकाल सेना के प्रति जताएंगे कृतज्ञता

Varanasi News - वाराणसी में 18 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सर्व वैश्य समाज समिति ट्रस्ट की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा पटेल स्मारक से शुरू होकर भारत माता मंदिर तक जाएगी। इसके अतिरिक्त, समिति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 16 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
तिरंगा यात्रा निकाल सेना के प्रति जताएंगे कृतज्ञता

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सर्व वैश्य समाज समिति ट्रस्ट की ओर से 18 मई को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मलदहिया स्थित पटेल स्मारक स्थल से शाम 5 बजे आरंभ होकर भारत माता मंदिर तक जाएगी। यह निर्णय गुरुवार को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में हुई समिति की बैठक में किया गया। बैठक में समाज हित के कई अन्य मुद्दों पर भी विमर्श किया गया। तय हुआ कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से शीघ्र ही नगर में एक धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।

इसमें वैश्य बंधु न्यूनतम सेवा शुल्क पर मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। भीषण गर्मी में आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने को विभिन्न क्षेत्रों में वाटर कूलर लगाए जाएंगे। राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व वैश्य समाज समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी, मंत्री दीपक बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, विजय जायसवाल, अमित अग्रवाल, शुभम् जायसवाल, अनुपम देवा, प्रदीप तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, पुरुषोत्तम जालान, मनोज जायसवाल, विपिन अग्रवाल, अरविंद जायसवाल, सत्यनारायण सेठ, संतोष गुप्ता, आनंद लड़िया, कृष्ण कुमार काबरा, हेमदेव अग्रवाल, अनूप गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, दीपक अग्रवाल, कवींद्र जायसवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।