वकीलों ने दूसरे दिन भी नहीं किया काम
वाराणसी के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ काम नहीं किया। उन्होंने कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला और धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई...
वाराणसी, संवाददाता। गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार को भी वाराणसी के अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया। उन्होंने कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला और धरना-प्रदर्शन किया। सुबह होते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता बनारस बार भवन पर जुट गए थे। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की और हड़ताल के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
जुलूस के बाद हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर गलत किया है। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती हड़ताल जारी रहेगी। जुलूस में सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय, बनारस बार अध्यक्ष अवधेश सिंह, महामंत्री कमलेश यादव, यूपी बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह और विनोद पांडेय, प्रेम प्रकाश गौतम, मंगलेश दुबे, अनूप सिंह, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, आसिफ, आशीष कुमार सिंह, मयंक मिश्रा आदि थे।
पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार इसी मामले पर पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं ने भी कार्य बहिष्कार किया। विरोध जताने वालों में बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती, मंत्री चन्द्रभान पटेल, शिवपूजन सिंह, अशोक पांडेय, मनोज शुक्ला, प्रेम सिंह, जटाशंकर मिश्र, प्रीतराज माथुर, श्याम सिंह, कृष्णकुमार चौहान, अश्वनी सिंह, जयचन्द, हरिश्चंद्र पटेल, बिंदु सोनकर, तेजबहादुर वर्मा, कृपा पटेल, दीपक सैनी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।