Train Route Changes by Railways Cause Hardship for Passengers इटावा में यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है पैसेन्जर ट्रेनों का बदला रूट, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTrain Route Changes by Railways Cause Hardship for Passengers

इटावा में यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है पैसेन्जर ट्रेनों का बदला रूट

Etawah-auraiya News - रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के रूट में बदलाव के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इटावा से टूंडला के लिए सुबह 11:00 बजे के बाद कोई ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को 4 से 5 घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 18 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है पैसेन्जर ट्रेनों का बदला रूट

रेलवे के द्वारा पैसेंजर ट्रेनों का रूट बदलना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। सुबह 11:00 बजे के बाद इटावा से टूंडला व फिरोजाबाद के साथ अन्य स्थानों के लिए कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है जिसके कारण यात्रियों को इस भीषण गर्मी में 4 से 5 घंटे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यात्रियों ने मांग की है कि कानपुर टूंडला पैसेंजर को पहले की तरह ही चलाया जाए या फिर ग्वालियर पैसेंजर को टूंडला के लिए सुबह 11 बजे के बाद इटावा से चलाया जाये। रेलवे ने कानपुर टूंडला तथा ग्वालियर इटावा पैसेंजर के रूट में 11 अप्रैल से परिवर्तन किया है।

गाड़ी संख्या 64603 कानपुर इटावा पैसेंजर जो सुबह 10:00 बजे इटावा आकर 10:05 बजे टूंडला जाती थी अब इस ट्रेन को 64642 पैसेंजर ट्रेन बनाकर इटावा से ग्वालियर भेजा जाता है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 64643 ग्वालियर इटावा पैसेंजर जो सुबह 9:25 बजे इटावा आती थी और 10:00 बजे वापस ग्वालियर जाती थी अब इस ट्रेन को 64605 पैसेंजर बनाकर टूंडला भेजा जाता है। कानपुर पैसेंजर से जो यात्री सरायभूपत जसवंतनगर भदान शिकोहाबाद फिरोजाबाद टूंडला जाते थे अब उन यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्यों कि ग्वालियर इटावा पैसेंजर सुबह 9:25 बजे इटावा आने के बाद 10:10 बजे टूंडला चली जाती है और कानपुर इटावा पैसेंजर 11:00 बजे से पहले इटावा नहीं आ पाती है। ऐसे में शिकोहाबाद फिरोजाबाद टूंडला व अन्य स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को गाड़ी संख्या 64587 कानपुर टूंडला पैसेंजर जो शाम 5:25 बजे इटावा आती है तब तक इटावा स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।कुछ यात्री तो दोपहर 3:30 बजे मुरी या अन्य ट्रेनों से बड़े स्टेशनों के लिए निकल जाते हैं लेकिन छोटे स्टेशनों पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आये दिन इंक्वारी पर हंगामा काटते हैं यात्री रेलवे के द्वारा पैसेंजर ट्रेनों का रूट बदले जाने से यात्री परेशान हो रहे हैं जिसके चलते वह आए दिन रेलवे इंक्वारी पर हंगामा भी काटते हैं इंक्वारी के कर्मचारियों ने बताया कि ग्वालियर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन समय से इटावा आ जाती है और कानपुर से आने वाली पैसेंजर आए दिन 11:00 बजे के बाद आती है जिसके कारण इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों को टूंडला व अन्य स्थानों के लिए ट्रेन नहीं मिल पाती है और वह इंक्वारी पर आकर हंगामा करते हैं और स्टाफ से नाराजगी भी जताते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।