विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के पास गिरा ड्रोन
Varanasi News - वाराणसी में शुक्रवार देर शाम श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक काले रंग का ड्रोन गिर गया। चौक पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर लिया है और ऑपरेटर की पहचान के लिए जांच कर रही है। मंदिर की...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के निकट फूलमंडी के पास शुक्रवार देर शाम काले रंग का एक ड्रोन अचानक नीचे आ गिरा। सूचना पर पहुंची चौक पुलिस ने ड्रोन जब्त करते हुए ऑपरेटर का पता लगाने में जुट गई है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पता किया जा रहा है कि ड्रोन किसका है। इसे लेकर काफी चर्चा रही। लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे थे।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में एंटी ड्रोन उपकरण लगा है। निर्धारित रेंज में अगर कोई भी ड्रोन आता है तो ऑपरेटर का नियंत्रण खत्म हो जाता है। यह उपकरण 24 घंटे सक्रिय रहता है। इस बीच शुक्रवार शाम गेट नंबर चार के निकट एक ड्रोन आकर गिरा तो वहां मौजूद लोग हत्प्रभ रह गये। आसपास ऑपरेटर भी नहीं दिख रहा था। गेट नंबर चार पर तैनात चौक पुलिस ने ड्रोन कब्जे में ले लिया। देर रात तक ऑपरेटर की जानकारी में पुलिस जुटी थी। बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी क्षेत्र अति संवेदनशील है। गेट नंबर चार की तरफ ही ज्ञानवापी मस्जिद भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।