Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather update u turn of weather in rain in west chances of drizzle in the east today

UP Weather Update: यूपी में मौसम का यू-टर्न, पश्चिम में हुई बारिश; आज पूरब में बूंदाबांदी के आसार

  • उत्‍तर प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही हुई वहां रात का पारा चढ़ गया लेकिन दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि नहीं हुई। कानपुर में दिन का तापमान हल्के बादलों और हल्की सर्द हवाओं के कारण 26.4 से बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिन का पारा भी सामान्य से 04.5 डिग्री अधिक रहा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुसतान, कानपुर/ आगरा/ मेरठ/ अलीगढ़, / बरेली/ मुरादाबाद/Wed, 5 Feb 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather Update: यूपी में मौसम का यू-टर्न, पश्चिम में हुई बारिश; आज पूरब में बूंदाबांदी के आसार

UP Weather Update: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। कल यानी मंगलवार चार फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश से मौसम बदल गया। वहीं आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आठ फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्‍तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। आज कहीं-कहीं बहुत हल्‍की बारिश होने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्‍यम कोहरा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक होली से पहले हल्की सर्दी लौटने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी संभव है। लेकिन इसका असर अधिक नहीं रहेगा।

एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। उत्तर गुजरात और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण और बांग्लादेश के ऊपर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जिसके कारण हल्के बादल दिल्ली की ओर से प्रदेश में दाखिल हुए हैं। इसका असर कानपुर या नजदीकी जिलों तक संभव है। प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही हुई वहां रात का पारा चढ़ गया लेकिन दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि नहीं हुई। कानपुर में दिन का तापमान हल्के बादलों व हल्की सर्द हवाओं के कारण 26.4 से बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिन का पारा सामान्य से 04.5 डिग्री अधिक रहा। इसी तरह न्यूनतम पारा 11.8 से बढ़कर 12 डिग्री हो गया। यह भी सामान्य से अधिक रहा। हवा की रफ्तार 25-20 किमी प्रति घंटा रही। प्रात के समय बादलों की आवाजाही बनी रही जिससे तापमान चढ़ गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छा सकता है। इससे सर्दी बढ़ सकती है। हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण बुधवार को बूंदाबांदी भी संभव है।

ये भी पढ़ें:कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करते ही दबोचा गया यूपी का जालसाज, जारी था लुक आउट नोटिस

ताजनगरी आगरा में देर शाम बूंदाबांदी के बाद मंगलवार सुबह कई इलाकों में तेज बारिश और कहीं रिमझिम होती रही। सुबह अलग-अलग हिस्सों में करीब दो से तीन घंटे तक पाकेट रेन हुई। धूप खिलने के बाद भी बूंदाबांदी रही। इससे तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है। मंगलवार सुबह से घने बादल छाए रहे। रोशनी कम रही। साथ में हल्की सर्द हवाएं भी चलीं। करीब 7:30 बजे से कई इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई। यह अलग-अलग इलाकों में विभिन्न समय पर हुई। शमशाबाद-फतेहाबाद रोड और इसके करीबी इलाकों में तेज बारिश देखी गई। यहां कई सड़कों पर हल्का जलभराव भी हो गया। जबकि माल रोड से लेकर एमजी रोड और उसके करीबी इलाकों में रिमझिम होती रही। सुबह करीब 11 बजे तक कई इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकली।

24.2 डिग्री पर आया दिन का पारा

सोमवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। जबकि मंगलवार को बारिश के बाद यह सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा होकर 24.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि निचला तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक होकर 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 85 रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से सुबह हल्का कोहरा या धुंध छाई रह सकती है। दोपहर में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप निकलने का अनुमान है।

पल- पल हो रहा बदलाव

बीते कुछ दिनों से मौसम के तेवर में बदलाव की स्थिति रही है। यह स्थिति मंगलवार को व्यापक रूप से देखने को मिली। सुबह टहलने निकले लोगों के समूह बीमार पड़ने के डर से बूंदाबांदी होते ही घरों में चले गए। खिड़की से देखा तो लगा कि मौसम आंख मिचौनी खेल रहा है। नौ बजे के बाद फिर से घरों से बाहर निकले लोगों को इस बार भी मौसम ने आंख दिखा दी। इसके चलते लोग फिर घरों को वापस चले गए। हालांकि दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।

आलू किसान चिंतित

मंगलवार सुबह हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी। खासकर आलू किसान परेशान हो गए। जल्द ही आलू की खुदाई शुरू होने वाली है। बारिश से खंदौली, फतेहाबाद, किरावली, मिढ़ाकुर आदि स्थानों पर आलू के खेतों में पानी भर गया। किसानों का कहना है कि अगर बारिश और हुई तो आलू सड़ जाएगा। इधर सरसों के किसान भी बेमौसम हुई बारिश को लेकर चिंतित नजर आए। हालांकि इस बारिश को गेंहू की फसल के लिए मुफीद माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:लीबिया में बंधक रहे 16 कामगारों की वतन वापसी, दो साल बाद चेहरों पर लौटी खुशी

बरेली में आसमान में छाए बादल, बूंदाबादी से बदला मौसम

वहीं बरेली में भी मौसम ने मंगलवार को करवट बदली और सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सुबह और दोपहर में बूंदाबादी भी हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी दो दिन तक बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा और ठंड का असर कम होगा।

कई दिनों से हो रही धूप के बाद मंगलवार को सुबह से ही मौसम बदला दिखा। आसमान काले बादलों से ढका रहा और कई इलाकों में बूंदाबादी हुई। हालांकि 11 बजे के करीब धूप निकली लेकिन फिर थोड़ी देर बाद बादल घिर आए। पूरा दिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही। शाम 4 बजे फिर से बूंदाबादी होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में .1 मिमी बारिश हुई है। दिन में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं रात में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबादी भी हो सकती है। उसके बाद फिर तापमान बढ़ेगा।

मेरठ में बादल-बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंडक, चलेंगी सर्द हवाएं

पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार सुबह से मेरठ बौछारों से भीग गया। दिनभर बादल, धूप और बौछारों का दौर चलता रहा। आज से मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ होने के आसार हैं। हालांकि उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं ठंड का असर बढ़ा सकती हैं। आठ फरवरी को पहाड़ों पर एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है। इससे मौसम में एक बार फिर से बदलाव की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:सौतेली बेटी को फुसलाकर उससे भी कर ली शादी, अब मां को भेज रहा अश्‍लील वीडियो

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 22 एवं 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 0.4 और 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सोमवार के सापेक्ष दिन में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, जबकि रात में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सुबह से शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 0.4 मिमी बारिश हुई। आज से मौसम साफ रहने के आसार हैं। मंगलवार को मेरठ का एक्यूआई 124 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। आज से हवा की गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है।

अलीगढ़ में रुक-रुक कर होती रही हल्‍की बारिश

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बदलते मौसम ने लोगों को उलझन में डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों से दोपहर की तेज धूप पसीने तक छुड़ा रही थी, अब मौसम ने फिर करवट ली है। सोमवार देर रात से आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। मंगलवार की सुबह भी बूंदाबांदी के साथ हुई, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया। हालांकि, दोपहर होते-होते सूरज की किरणें राहत देने लगीं पर, शाम को फिर बादलों ने डेरा जमा लिया और रुक-रुककर बूंदाबांदी होने लगी। इस अस्थिर मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य के अलावा फसलों के लिए भी चुनौती बन रहा है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रहने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के इस उतार-चढ़ाव ने बीमारियों को न्योता दे दिया है। फिजिशियन डा. विपिन गुप्ता का कहना है कि अचानक ठंड बढ़ने से लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सलाह दी कि गर्म कपड़े पहनें, गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें और ठंडी चीजों से परहेज करें।

बारिश और नमी से किसानों की बढ़ी चिंता

मौसम के इस बदले मिजाज से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। फरवरी में हो रही हल्की बारिश और बढ़ती नमी फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इस समय खेतों में गेहूं, सरसों और चने की फसलें बढ़ने की अवस्था में हैं। अधिक नमी से फसलों में फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर सरसों और चने की फसल को अधिक नमी नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह का कहना है कि फिलहाल फसलों को कोई नुकसान नहीं है। बारिश होती रही तो नुकसान की संभावना है।

ये भी पढ़ें:अखिलेश को राजभर की चुनौती, महाकुंभ के मृतकों का पता है तो आंकड़ा बताएं

मुरादाबाद में मौसम ने मारी पलटी, बूंदाबांदी के बाद हवा से बढ़ी ठंड

कड़ाके की ठंड का दौर लगभग खत्म होने के बाद मौसम ने फिर पलटी मारी है। मंगलवार को मुरादाबाद में बूंदाबांदी और इसके साथ चली सर्द हवा ने लोगों को फिर से ठंड के बढ़ने का एहसास कराया। दिन के समय धूप और बादलों की आंखमिचौली का मंजर दिखाई दिया।

हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मंगलवार तड़के मुरादाबाद में दस्तक दी। जिसके असर से मौसम का रुख बदल गया। कुछ दिनों से सुबह ही धूप खिलने वाला परिदृश्य मंगलवार को नदारद दिखा। मंगलवार सुबह आसमान बादलों से अट गया और बूंदाबांदी हुई। घने बादल छाने और वातावरण मे हल्की धुंध छाने के चलते घटी दृश्यता के बीच तेज रफ्तार से चल रही हवा ने लोगों को फिर से ठंड बढ़ने का एहसास कराया। सुबह आसमान पूरी तरह बादलों से ढका रहने के बाद पूर्वान्ह धूप चमकी। कुछ देर धूप खिलने के बाद आसमान में फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दिनभर धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली का मंजर नजर आया। आते-जाते बादलों के साथ बीच-बीच में चमकती धूप की किरणों ने गर्माहट का अहसास कराया। दिन में भी इक्का-दुक्का जगहों पर बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने के चलते मुरादाबाद में रात का न्यूनतम तापमान बढ़ गया। यह 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई। दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।

सेहत बिगाड़ेगा तेज धूप में सर्द हवा का पलटवार

मुरादाबाद जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड वाला दौर खत्म होने के बाद तापमान में आने वाले उतार चढ़ाव से बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। सलाह दी कि दिन में किसी समय गर्मी महसूस होने पर भी जरूरी गर्म कपड़े पहने रहना ठीक है। रात के समय शरीर को अच्छी तरह से गर्म रखने वाले कपड़े पहनकर रखें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें