Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up fraudster caught as soon as he landed at kolkata airport look out notice was issued

कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करते ही दबोचा गया यूपी का जालसाज, जारी था लुक आउट नोटिस

  • गोरखपुर पुलिस ने विदेश भाग चुके 19 बदमाशों पर लुक आउट जारी कराया। जिसमें अब तक छह पकड़े गए हैं। 4 को एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया तो वहीं दो ने सरेंडर कर दिया है। ये सभी पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 5 Feb 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करते ही दबोचा गया यूपी का जालसाज, जारी था लुक आउट नोटिस

Fraudster arrested on look out notice: देश में क्राइम कर विदेश जाकर छिपे आरोपितों की तलाश में लगी पुलिस को मंगलवार को एक और कामयाबी मिली। यूपी के गोरखपुर के पिपराइच इलाके में जालसाजी कर विदेश भाग चुका आरोपित जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंड किया एयरपोर्ट सिक्योरिटी टीम ने उसे पकड़ लिया और पिपराइच पुलिस को सूचना दी। थाने की एक टीम कोलकाता पहुंची और चौबीस परगना कोर्ट में पेश कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे गोरखपुर लौट रही है।

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के चौरी निवासी चंद्र प्रताप सिंह ने गलत चौहद्दी डालकर उसकी जमीन जालसाजी तरीके से बेचने का आरोप लगाते हुए एम्स थाना क्षेत्र के महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर एक दिव्यनगर निवासी राम बेलास गुप्ता उसके भाई हरिकेश गुप्ता तथा बांसगांव कस्बा निवासी हरेन्द्र कुमार सिंह पर अप्रैल 2024 में केय दर्ज कराया था। केस दर्ज होते ही रामबेलास बैंकाक भाग गया था। पुलिस ने उसके भाई हरिकेश और हरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रामबेलास की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम रखा था और उसके विदेश भागने की जानकारी के बाद लुक आउट नोटिस भी जारी कराया था।

ये भी पढ़ें:लीबिया में बंधक रहे 16 कामगारों की वतन वापसी, दो साल बाद चेहरों पर लौटी खुशी

गोरखपुर के 19 बदमाशों पर जारी हुआ है लुक आउट, छह पकड़े गए

गोरखपुर पुलिस ने विदेश भाग चुके 19 बदमाशों पर लुक आउट जारी कराया। जिसमें अब तक छह पकड़े गए हैं। चार को एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया तो वहीं दो ने सरेंडर कर दिया है। ये सभी पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के साउथ इलाके की थी। यहां के कई थानों में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी आदि थानों में केस दर्ज हैं। जिले के नार्थ इलाके से दो आरोपित पर लुक आउट नोटिस है तो वहीं शहर क्षेत्र से क्राइम पर विदेश भागे पांच आरोपितों पर लुक आउट पुलिस ने जारी कराया है।

इससे पहले लुक आउट पर ये आरोपित पकड़े गए

-बड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने देदापार निवासी अनिल कुमार शुक्ला को दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया था। लखनऊ पासपोर्ट आफिस की जांच में अनिल कुमार शुक्ला का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। पासपोर्ट आफिस की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

-कूटरचित पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग चुके रामेश्वर को लौटते समय दो अप्रैल को कोलकता एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया। गोरखपुर के गगहा थाने की टीम उसे कोलकता से ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर ले आई।

-गोला थाने में दर्ज रेप के मामले में आरोपित बड़हलगंज के सचिन कुमार उर्फ गोलू को लुक आउट नोटिस की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया। गोला थाने में केस दर्ज किया गया था और मुकदमे की विवेचना बड़हलगंज थाने को स्थानान्तरित की गई थी। 6 जून 2024 को गोलू दुबई से बाबतपुर वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा और चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:सौतेली बेटी को फुसलाकर उससे भी कर ली शादी, अब मां को भेज रहा अश्‍लील वीडियो

क्या है लुक आउट नोटिस

लुक आउट नोटिस वह होता है जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद विदेश जाने से रोकने और जांच करने का अधिकार होता है। हवाई अड्डा, बंदरगाह और अन्य संभावित जगहों जहां से विदेश जाया जाता है, वहां के सक्षम अधिकारियों को ऐसे अपराधी या वांछित किस्म के व्यक्तियों को रोकने और जांच करके संबंधित जिले को सूचना देने और गिरफ्तार करने का अधिकार मिल जाता है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने कहा कि अप्रैल 2024 में पिपराइच थाने में दर्ज जालसाजी के केस में रामबेलास आरोपित है। विवेचना में पता चला कि वह बैंकाक भाग गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के साथ ही लुक आउट नोटिस जारी कराया गया था। वह जैसे ही कोलकता एयरपोर्ट पर लैंड किया पकड़ा गया। पिपराइच पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें