Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़he seduced his step daughter and married her now he is sending obscene videos to his mother

सौतेली बेटी को फुसलाकर उससे भी कर ली शादी, अब मां को भेज रहा अश्‍लील वीडियो

  • पिता से संबंधों के चलते सौतेली बेटी गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। अब वह सौतेली बेटी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजते हुए धमकी दे रहा है। महिला पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बुलंदशहरWed, 5 Feb 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
सौतेली बेटी को फुसलाकर उससे भी कर ली शादी, अब मां को भेज रहा अश्‍लील वीडियो

यूपी के बुलंदशहर में एक शख्‍स ने अपनी सौतेली बेटी को फुसलाकर उससे भी निकाह कर लिया। आरोपी पिता से संबंधों के चलते सौतेली बेटी गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। अब आरोपी सौतेली बेटी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजते हुए धमकी दे रहा है। महिला पुलिस से गुहार लगाई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा है।

बुलंदशहर के नगर कोतवाली में क्षेत्र के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा क्षेत्र निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया है कि करीब 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उससे उसके छह बेटे और एक बेटी है। पति की मौत के बाद 28 दिसंबर 2017 को उसने ऊपरकोट के मोहल्ला टंटान के इस शख्‍स से दूसरा निकाह कर लिया। आरोप है कि कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चला लेकिन फिर दूसरे पति ने पहले पति से पैदा बेटी को बहला-फुसलाकर फंसा लिया और हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा ले जाकर रहने लगा। वहां उसकी बेटी ने एक बेटे को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें:लीबिया में बंधक रहे 16 कामगारों की वतन वापसी, 115 दिन बाद मिली कामयाबी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी दूसरे पति ने उसे तलाक नहीं दिया है और अपनी सौतेली बेटी को पत्नी बनाकर रह रहा है। अब आरोपी द्वारा उसके मोबाइल पर अपनी और बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर भेज रहा है। आरोपी का कहना है कि वह उसकी पुत्री को इसी तरह अपने साथ रखेगा, जबकि रिश्ते से वह भी उसकी बेटी ही लगती है।

ये भी पढ़ें:दोगुनी उम्र वाले से बहन की शादी भाई को नहीं थी मंजूर, किया कुछ ऐसा; दंग रह गए सब

नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पीड़िताकी शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें