Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather UP shivers due to icy winds Meteorological Department warns of severe cold for next 72 hours

UP Weather: बर्फीली हवाओं से कांपा यूपी, मौसम विभाग का अगले 72 घंटे कड़ाके की सर्दी का अलर्ट

UP Weather: कड़ाके की सर्दी से यूपी को राहत नहीं मिल पा रही। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में लोग ठिठुरते रहे।मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में कड़ाके की सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on

UP Weather: कड़ाके की सर्दी से यूपी को राहत नहीं मिल पा रही। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में लोग ठिठुरते रहे। दिनभर 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में कड़ाके की सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है। 11-12 जनवरी को वेस्ट यूपी में बारिश के आसार हैं। इसके बाद कोहरे में धीरे-धीरे कमी के आसार हैं। ठंड से वाराणसी, आजमगढ़ और बलिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

लखनऊ सबसे ठंडा रहा जहां दिन का तापमान भी 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। यहां तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को पूर्वांचल का सबसे ठंडा जिला बलिया रहा। यहां न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रिकार्ड किया गया। कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें विलम्ब से चल रही हैं।

फतेहगढ़ में 6.8 डिग्री तक लुढ़का पारा

इटावा में रात का तापमान जहां 8.0 डिग्री रहा तो वहीं दिन का अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा। फतेहगढ़ में रात बेहद सर्द रही, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कोहरे की परत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में छाई हुई है। पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है और पछुआ उसी ओर से आ रही है। ऐसे में मैदानी इलाकों में गलन बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई कमिश्नर समेत 11 आईएएस अफसरों के तबादले
ये भी पढ़ें:UP में टॉप IPS में बड़े बदलाव, DG, 2 ADG, 2 IG समेत कई जिलों में एसपी के तबादले

दिन का तापमान नीचे आने से लोगों की मुसीबतें और बढ़ रही हैं। मऊ, चंदौली, गाजीपुर और भदोही में नौ, सोनभद्र में 9.6, जौनपुर और आजमगढ़ में 10, मिर्जापुर में 12 और वाराणसी में 13 डिग्री न्यूनतम पारा रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा। कानपुर में सर्दी कहर बरपा रही है। यहां गुरुवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, फिर अखिलेश और योगी होंगे आमने-सामने
ये भी पढ़ें:विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्था काशी की छवि धूमिल कर रही है, श्रद्धालुओं का छलका दर्द

गोरखपुर में लोग धूप की झलक को तरसे

गोरखुपर-बस्ती मंडल में मंगलवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की बूंदें रिमझिम फुहारों की तरह गिरती रहीं। गलनभरी कड़ाके की ठंड ने काफी परेशान किया। पूरे दिन धूप नहीं निकली। गोरखपुर में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से करीब चार डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

72 घंटे कड़ाके की सर्दी, वेस्ट यूपी में अलर्ट

पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने से मंगलवार को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बर्फीली हवाओं ने कोहरे के साथ मिलकर ठंड का शिकंजा कस दिया। दिनभर 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली बर्फीली हवाओं से वेस्ट यूपी के शहर कांप उठे। सोमवार के सापेक्ष मेरठ में दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई और बेहद सर्द दिन की स्थितियां बन गईं। मेरठ में दिन का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ।

बुधवार से नौ जनवरी तक वेस्ट यूपी में अत्यधिक दिन के साथ कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। अधिकांश समय कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने इन 72 घंटों में कड़ाके की सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है। 11-12 जनवरी को वेस्ट यूपी में बारिश के आसार हैं। इसके बाद कोहरे में धीरे-धीरे कमी के आसार हैं।

कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, लेट होने से शेडयूल बेपटरी

मुरादाबाद। नए साल की शुरुआत में गहराए कोहरे ने ट्रेनों की चाल को प्रभवित किया है। कोहरे ने सुपरफास्ट ट्रेनों के पहिए थामे है। ट्रेनों के लगातार देरी से चलने से गाड़ियों का शेडयूल बेपटरी हो गया है। सहरसा से अमृतसर गरीब रथ सबसे ज्यादा लेट है। मुरादाबाद में ट्रेन के पौने नौ घंटे बाद पहुंचने की संभावना है। जनसाधारण एक्सप्रेस, दिल्ली से आने वाली शहीद एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस है।

कोहरे का प्रभाव रेल संचालन पर बुरी तरह से पड़ा है। लंबे रुट की ट्रेनों के देरी से आने व जाने से सबसे ज्यादा मुश्किल रेल यात्रियों की है। ट्रेन के इंतजार में उनका समय स्टेशन पर बीत रहा है। ट्रेनों के देरी से चलने से शेडयूल बिगड़ा हुआ है। मंगलवार को भी गरीब रथ एक्सप्रेस 12203 करीब पौने नौ घंटे लेट रही। वहीं नौचंदी एक्सप्रेस-पांच घंटे, न्यूजलपाईगुड़ी से उदयपुर दो घंटे, आनंद विहार जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस चार घंटे, सियालदाह -एक घंटा, शहीद एक्सप्रेस सवा दो घंटे व अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस पौने दो घंटे लेट चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें