Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Weather Report Today rains predicted before Mahakumbh with coldwave

Prayagraj Weather: महाकुंभ से ठीक पहले आज बारिश के आसार, हवाओं ने बढ़ाई गलन भरी सर्दी

  • महाकुंभ से ठीक एक दिन पहले प्रयागराज का मौसम फिर एक बार पलट गया। भीषण सर्दी, गलन, शीतलहर के बीच हल्की और मध्यम स्तर की बारिश शुरू हो गई। साथ में बर्फीली हवाएं भी चलीं। इससे मौसम में और सिहरन आ गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 12 Jan 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ से ठीक एक दिन पहले प्रयागराज का मौसम फिर एक बार पलट गया। भीषण सर्दी, गलन, शीतलहर के बीच हल्की और मध्यम स्तर की बारिश शुरू हो गई। साथ में बर्फीली हवाएं भी चलीं। इससे मौसम में और सिहरन आ गई। रविवार को भी यही मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को तेज हवाओं, अंधड़, चमकी के साथ बारिश के आसार जताए थे। सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। कई स्थानों पर सुबह 10 बजे तक कोहरे की चादर तनी रही।

हल्की धूप निकली लेकिन यह राहत देने में कामयाब नहीं हो पाई। लोगों को धूप में भी शीतलहर का प्रकोप सहना पड़ा। इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। शाम छह बजे तक धूप छांव का सिलसिला चलता रहा। शाम सात बजे के आसपास हल्की तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरूआत हुई। धीरे-धीरे शहर के सभी इलाके भीगने लगे। सर्द हवाओं के साथ होने वाली बारिश ने सिहरन और बढ़ा दी।

ये भी पढ़ें:पांच दिनों तक महाकुंभ क्षेत्र में वाहन बैन, पढ़ें पार्किंग और रूट डायवर्जन कहां

आज बारिश और कोहरे के संकेत

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी हल्की बारिश के साथ कोहरा छाया रह सकता है। बारिश दिन में कभी भी हो सकती है। साथ ही सुबह और देर शाम को घना कोहरा छाया रह सकता है। यह तड़के चल चलेगा। देर रात में कोहरा अधिक घना हो सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ से हो रहा बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरवाई चलेगी। शनिवार के बाद दो दिनों तक हल्की और मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। इसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 17 जनवरी तक तापमान में एक से लेकर तीन डिग्री तक का उतार-चढ़ाव हो सकता है। विशेष परिस्थितियों में यह ज्यादा भी हो सकता है।

तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें