Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Vehicle ban Route diversion Traffic Details With parking

पांच दिनों तक महाकुंभ क्षेत्र में सभी वाहन बैन, जानें कहां होगी पार्किंग और कहां बदले रूट

  • महाकुम्भ मेला में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का रूट डायवर्जन, पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। 11 जनवरी की शाम आठ बजे से 15 15 जनवरी की शाम आठ बजे तक मेला क्षेत्र में सभी के प्रकार के वाहन प्रतिबंधित होंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवददाता, प्रयागराजSun, 12 Jan 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ मेला में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का रूट डायवर्जन, पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। 11 जनवरी की शाम आठ बजे से 15 15 जनवरी की शाम आठ बजे तक मेला क्षेत्र में सभी के प्रकार के वाहन प्रतिबंधित होंगे। इसमें सिर्फ प्रशासन व चिकित्सा सेवाओं के वाहनों का प्रवेश मान्य होगा। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए सात पार्किंग स्थल बनाएं गए हैं।

इस रूट की यहां होगी पार्किंग : जौनपुर रूट से आने वाले वाहनों को झुंसी चीनी मिल, पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग पर पार्किंग बनाई गई है। वाराणसी रूट से आने वाले वाहनों को झुंसी के महुवा बाग, अखाड़ा पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झुंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। मिर्जापुर रूट से आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार, टेंट सिटी मदनुआ/मवइयां/देवरख, देवरख उपरहार, टेंट सिटी, ओमेक्स सिटी, गजिया पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज और हरिद्वार में 12 नहीं 11वें साल में भी हुए कुंभ, पढ़ें क्या रहे कारण

रीवा-बांदा-चित्रकूट रूट से आने वाले वाहनों को नवप्रयागम, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट यमुना पट्टी, महेवा, मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा, कानपुर-कौशांबी रूट की तरफ से आने वाले वाहनों को काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदान में पार्किंग कराई जाएगी। लखनऊ-प्रतापगढ़ रूट से आने वाले वाहनों को गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकि, बक्शी बांध कछार, आईईआरटी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। अयोध्या-प्रतापगढ़ रूट से आने वाले वाहनों को शिव बाबा में पार्किंग कराई जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए संगम आने-जाने का मार्ग तय

संगम आने वाले श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम से वापसी का पैदल मार्ग संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को वापस जा सकेंगे। संगम मेला क्षेत्र में प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें