Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Railway Emergency Plan Ended Crowd decreased on Stations

प्रयागराज में रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म, स्टेशनों पर भीड़ कम, स्पेशल ट्रेनें चलाईं

  • प्रयागराज में पिछले चार दिनों से लागू रेलवे के इमरजेंसी प्लान के कारण शहर में कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए थे, जिससे रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म, स्टेशनों पर भीड़ कम, स्पेशल ट्रेनें चलाईं

प्रयागराज में पिछले चार दिनों से लागू रेलवे के इमरजेंसी प्लान के कारण शहर में कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए थे, जिससे रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जानसेनगंज से लीडर रोड और जोगीवीर से स्टेशन जाने वाले रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध थे। अब रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इन मार्गों को फिर से खोल दिया। बुधवार सुबह रास्ते खुलते ही शहरवासियों ने राहत की सांस ली।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों को सबसे अधिक असुविधा हो रही थी, क्योंकि इन मार्गों से आवागमन बाधित होने के कारण उन्हें वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा था। दरअसल, भीड़ बढ़ने पर पुलिस और रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया था। इस प्लान के तहत जानसेनगंज चौराहे से श्रद्धालुओं को लीडर रोड की तरफ जाने से रोका गया और उन्हें चौक की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। इससे श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार छोटे शहरों को भी बनाने जा रही स्मार्ट सिटी,होंगे एक-एक कंवेंशन सेंटर

वहीं लीडर रोड और जंक्शन के पास रहने वाले लोग भी अपने घरों में जैसे कैद हो गए हों। दूसरी ओर से भी निकलने का रास्ता बंद कर दिया गया था। बुधवार सुबह शहर के कई इलाकों में ब्लॉक हटा दिया गया। रेलवे ने आपात प्लान को बंद कर खुसरोबाग की जगह सीधे स्टेशन परिसर में प्रवेश देना शुरू कर दिया है।

चार दिन बाद मिली रेलवे स्टेशन पर भीड़ हुई कम

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से चार दिन बाद थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को कुल 143 स्पेशल और 151 नियमित ट्रेनों का संचालन किया गया। पिछले चार दिनों से रोज 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार को कुल 294 ट्रेनों चलीं। वहीं बुधवार की देर शाम तक रेलवे की ओर से 91 स्पेशल और 138 नियमित ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं। स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो प्रयागराज जंक्शन से 54, छिवकी से 12, नैनी से तीन, रामबाग से तीन, सूबेदारगंज से तीन, प्रयाग से दो, फाफामऊ से एक और झूसी से 13 कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाई गई। देर रात तक ट्रेनों का संचालन जारी रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें