Brutal murder of a teacher by slitting his throat in Bahraich the incident created a sensation in the area शिक्षक की गला रेत कर नृशंस हत्या, वारदात से इलाके सनसनी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBrutal murder of a teacher by slitting his throat in Bahraich the incident created a sensation in the area

शिक्षक की गला रेत कर नृशंस हत्या, वारदात से इलाके सनसनी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शिक्षक की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई। कातिल उनका शव दुग्ध डेयरी के पास फेंक फरार हो गए। परिजनों को इसकी जानकारी लगते ही कोहराम मच गया।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानक, upMon, 17 Feb 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक की गला रेत कर नृशंस हत्या, वारदात से इलाके सनसनी
बहराइच में मौके पर भीड़ को देख
ये भी पढ़ें:शिक्षक की गला रेत कर नृशंस हत्या, वारदात से इलाके सनसनी

बहराइच में कैसरगंज स्थित हुकुम सिंह इंटर कालेज के सहायक शिक्षक की सोमवार रात कातिलों ने उनके कोनारी गांव स्थित आवास से कुछ दूरी पर गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। कातिल उनका शव दुग्ध डेयरी के पास फेंक फरार हो गए। परिजनों को इसकी जानकारी लगते ही कोहराम मच गया। वारदात से लोगों के दिल दहल गए हैं।

कैसरगंज थाने के कोनारी गांव निवासी 32 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह कैसरगंज स्थित हुकुम सिंह इंटर कालेज में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे। सोमवार रात भोजन करने के बाद वह घर से टहलने निकले थे। काफी देर होन पर जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने घर के किसी सदस्य को उन्हें बुलाने को भेजा। परिजन उनके रास्ते में किसी से बातचीत करने की वजह समझ रहे थे। उनके घर से कुछ ही दूरी पर दुग्ध डेयरी के पास उनकी गला रेती रक्त रंजित लाश पड़ी थी। यह जानकारी परिवार के अन्य परिजनों को लगी। रोते बिलखते लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। सीओ कैसरगंज रूपेन्द्र कुमार गौड़, एसएचओ राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। हत्या की जानकारी एसपी व एएसपी सिटी को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।