Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi sarkar is going to make small cities smart cities too Urban Development Department asked for money in UP Budget

योगी सरकार छोटे शहरों को भी बनाने जा रही स्मार्ट सिटी, सभी मंडल मुख्यालयों पर बनेगा कंवेंशन सेंटर

  • यूपी में योगी सरकार छोटे शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। इसके लिए यूपी बजट 2025 में नगर विकास विभाग ने पैसे मांगे हैं। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर एक-एक कंवेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार छोटे शहरों को भी बनाने जा रही स्मार्ट सिटी, सभी मंडल मुख्यालयों पर बनेगा कंवेंशन सेंटर

योगी सरकार छोटे शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर एक-एक कंवेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में नए बजट में पैसे की मांग की है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी व्यवस्था होने के बाद छोटे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने और मंडल मुख्यालयों पर कंवेंशन सेंटर बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

केंद्र व राज्य सरकार प्रदेश के 17 शहरों को स्मार्ट सिटी बना रही है। ये सभी नगर निगम वाले शहर हैं। प्रदेश में 200 नगर पालिका परिषद हैं। नगर विकास विभाग चाहता है कि प्रदेश के पालिका परिषदों को भी स्मार्ट सिटी की तरह सुविधाएं विकसित की जाएं। इसके लिए बजट से 100 करोड़ रुपये की मांग की गई है। बजट से पैसे मिलने के बाद पालिका परिषद वाले शहरों में जरूरत के आधार पर वे सभी काम किए जाएंगे, जिससे लोगों को अच्छे शहरों जैसी सुविधाएं मिल सकें। नगर विकास विभाग का मानना है कि छोटे शहरों में जरूरत के आधार पर सुविधाएं मिलने के बाद निवेश का रास्ता खुलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:यूपी बजट आज, युवा, किसान और महिलाओं के लिए खजाना खोलेगी योगी सरकार

योगी सरकार छोटे शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर एक-एक कंवेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में नए बजट में पैसे की मांग की है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी व्यवस्था होने के बाद छोटे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने और मंडल मुख्यालयों पर कंवेंशन सेंटर बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

केंद्र व राज्य सरकार प्रदेश के 17 शहरों को स्मार्ट सिटी बना रही है। ये सभी नगर निगम वाले शहर हैं। प्रदेश में 200 नगर पालिका परिषद हैं। नगर विकास विभाग चाहता है कि प्रदेश के पालिका परिषदों को भी स्मार्ट सिटी की तरह सुविधाएं विकसित की जाएं। इसके लिए बजट से 100 करोड़ रुपये की मांग की गई है। बजट से पैसे मिलने के बाद पालिका परिषद वाले शहरों में जरूरत के आधार पर वे सभी काम किए जाएंगे, जिससे लोगों को अच्छे शहरों जैसी सुविधाएं मिल सकें। नगर विकास विभाग का मानना है कि छोटे शहरों में जरूरत के आधार पर सुविधाएं मिलने के बाद निवेश का रास्ता खुलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

|#+|

इसके साथ ही प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर एक-एक कंवेंशन सेंटर बनाने के लिए बजट से पैसे की मांग की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर कंवेंशन सेंटर बनाए जाएं। प्रत्येक कंवेंशन सेंटर में 300 से 500 लोगों के बैठने की सुविधाओं वाला हाल होगा। इसके साथ ही पार्किंग के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे सरकारी के साथ निजी कार्यक्रमों के लिए मंडल मुख्यालयों पर स्थान उपलब्ध हो सके। कंवेंशन सेंटर में शादी करने की सुविधाएं होंगी, जिससे लोगों को कम किराए पर बेहतर स्थान मिल सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें