Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज |
Fri, 17 Jan 2025 11:09 PM हमें फॉलो करें Mahakumbh 2025: गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा की बड़े सौभाग्य से 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए महाराज योगी जी (मुख्यमंत्री) ने बहुत विकास कार्य कराए हैं। संगम स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महाआयोजन पर अंगुली उठा रहे हैं। यह मेले में आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है और सनातन धर्म का अपमान है।
17 Jan 2025, 09:41:48 PM IST
सांसद रवि किशन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा की बड़े सौभाग्य से 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए महाराज योगी जी (मुख्यमंत्री) ने बहुत विकास कार्य कराए हैं। संगम स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महाआयोजन पर अंगुली उठा रहे हैं। यह मेले में आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है और सनातन धर्म का अपमान है।
17 Jan 2025, 07:41:20 PM IST
आईआईटी वाले बाबा ने किया डांस
सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा सुर्खियो में हैं। हालांकि इससे अपनी टिप्पणियों सेबेफिक्र होकर बाबा अपनी मस्ती में नाच रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
17 Jan 2025, 07:38:22 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह से केशव प्रसाद मौर्य ने की मुलाकात
यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। इसे लेकर राजधानी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर मथंन तेज हो गया है। इसे लेकर शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
17 Jan 2025, 07:01:41 PM IST
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लाइफ लाइन बनी मुरादाबाद की पीएसी
आस्था के सबसे बड़े जमावड़ा प्रयागराज महाकुंभ में मुरादाबाद के पीएसी जवान श्रद्धालुओं की लाइफ लाइन बने हैं। महाकुंभ में जलपुलिस के रूप में ड्यूटी दे रहे 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के जवानों ने कइयों को डूबने से बचाया। यहीं के तीन जवान अपनी जान पर खेल कर दिल्ली निवासी मां-बेटी को बचाया, तो नम आंखों से उन्होंने पीएसी का आभार जताया।
17 Jan 2025, 05:07:32 PM IST
धार्मिक पर्यटन के लिहाज से दुनिया का सबसे पसंदीदा स्थल होगा यूपी
भगवान राम की नगरी अयोध्या,वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम और कान्हा नगरी मथुरा समेत समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर तेजी से बढ़ रही श्रद्धालुओं की तादाद और महाकुंभ में करोड़ो स्नानार्थियों के पहुंचने से उत्साहित उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में घनी आबादी वाला यह राज्य धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में भारत का पंसदीदा स्थल होगा।
17 Jan 2025, 04:47:57 PM IST
महाकुम्भ में कुल 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान
प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में मात्र छह दिनों के अंदर सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और पूज्य साधु-संतों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है और एक आधिकारिक बयान के अनुसार उप्र सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में कुल 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा महाकुम्भ पुलिस के लिए भले ही एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मेला क्षेत्र में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) भीड़ प्रबंधन के लिहाज से वरदान साबित हो रहा है।
17 Jan 2025, 03:23:14 PM IST
शंकर महादेवन ने 'संस्कृति के संगम' में भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगो को किया मंत्रमुग्ध
बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार एवं पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने 'चलो कुंभ चलें' गीत सहित अपने अन्य भावपूर्ण प्रदर्शन से महाकुम्भ में संस्कृति के संगम कार्यक्रम में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकुंभ में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित 'संस्कृति का संगम' कार्यक्रम समापन तक गंगा के तटों को संगीत से भर देगा। आने वाले दिनों में, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, हरिहरन और अन्य प्रसिद्ध गायक इस भव्य कार्यक्रम के संगीतमय उत्सव के लिए मंच संभालेंगे। शंकर महादेवन ने ऐसे पवित्र आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया और इसे महाकुंभ में प्रस्तुति देने को सम्मान की बात बताया। उन्होंने इस भव्य उत्सव के आयोजन में उनके दृष्टिकोण और प्रयासों के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
17 Jan 2025, 02:42:13 PM IST
प्रयागराज महाकुंभ मेले में जिले के तीन डॉक्टरों की ड्यूटी
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य देखभाल में जिले का स्वास्थ्य प्रशासन भी भागीदार बना है। जिले के तीन डॉक्टरों और 12 स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी लगाई गई है। मेला समापन तक मेडिकल टीम महाकुंभ में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे।
17 Jan 2025, 02:10:21 PM IST
महाकुंभ में 84 दान में सबसे खास सेजिया दान, खोलता है मोक्ष के द्वार, कल्पवासियों की तैयारी शुरू
महाकुम्भ में इस बार अधिक संख्या में कल्पवासी सेजिया(शय्या) दान करेंगे। इसके लिए कल्पवासी शिविरों में तैयारी शुरू हो गई है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर कल्पवास समाप्त होगा। उससे एक सप्ताह पूर्व से ही सेजिया दान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
17 Jan 2025, 01:50:10 PM IST
महाकुंभ में व्यक्तिगत वैभव दिखा रहे शीर्ष धर्मगुरु, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद का बड़ा आरोप
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने शीर्ष धर्मगुरुओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष धर्मगुरुओं ने महाकुंभ का इस्तेमाल सनातन धर्म की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय व्यक्तिगत वैभव दिखाने के लिये किया है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
17 Jan 2025, 01:40:48 PM IST
कल सीएम परखेंगे तैयारी
बैठक में मुख्य सचिव ने अफसरों को मुख्यमंत्री के आगमन के बारे में भी संकेत दिए हैं। 18 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज आएंगे और सभी व्यवस्थाओं को एक बार अपनी आंखों से देखेंगे। 18 जनवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी प्रयागराज आएंगे।
17 Jan 2025, 01:24:56 PM IST
महाकुंभ में 500 जगहों पर खुले अन्न क्षेत्र, रोज हजारों भक्तों को परोस रहे मुफ्त भोजन
महाकुम्भ में जिन स्थानों पर लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है, उसे अन्न क्षेत्र कहा जाता है। चार हजार हेक्टेयर में बसे इस धर्म क्षेत्र में अन्न क्षेत्र की संख्या 500 से अधिक है। हर रोज हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
17 Jan 2025, 01:16:54 PM IST
जल्द आएंगे पीएम और होगी कैबिनेट बैठक
मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्य सचिव और डीजीपी ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही संगम क्षेत्र आएंगे और यहां पर प्रदेश कैबिनेट बैठक भी होगी। प्रदेश के आलाधिकारियों ने निर्देश दिया कि इसे लेकर तैयारियों को पूरा करें। कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
17 Jan 2025, 12:46:27 PM IST
महाकुंभ: 6 दिन में 7 करोड़ भक्तों ने लगाई संगम में डुबकी, बिना पर्व एक दिन में इतने लाख ने किया स्नान
महाकुम्भ में प्रयागराज मेला प्राधिकरण का चार विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य है। लेकिन संगम की अलौकिक छटा ऐसी बिखरी है कि रिकार्ड खुद ब खुद बनते जा रहे हैं। 11 से 16 जनवरी तक मेले के छह दिनों में अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा यमुना और सरस्वती की पावन त्रिवेणी पर पुण्य की डुबकी लगाई है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
17 Jan 2025, 12:32:43 PM IST
दो दिन में रेलवे ने 3031 कर्मियों का किया उपचार
रेलवे ने पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिन में 3031 श्रद्धालुओं का उपचार किया। जबकि छह श्रद्धालुओं को रिफर कर दिया गया। 13 को 1543 (02 केस रेफरेल सहित) 14 को 1488 (04 केस रेफ़रेल सहित) कुल 3031 मरीजों का उपचार किया गया।
17 Jan 2025, 12:19:48 PM IST
पुण्य कमाने के बहाने अपनों ने मुंह मोड़ लिया, महाकुंभ में बुजुर्गों को छोड़ गए परिवार
पुण्य कमाने के बहाने कई लोगों ने अपनों से मुंह मोड़ लिया। महाकुंभ में बुजुर्गों को लेकर आए और वापस जाते समय उन्हें पीछे छोड़कर चले गए। अब सभी महिलाएं अपने परिवार के इंतजार में बैठी हैं। अधिकारियों ने कोशिश की लेकिन परिवार से संपर्क नहीं हुआ।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
17 Jan 2025, 12:06:22 PM IST
मेला क्षेत्र में रहेंगे पंजाब के राज्यपाल
पंजाब व केंद्र शासित चंडीगढ़ के राज्यपाल गुलाब चंद्र कटारिया शुक्रवार को प्रयागराज आएंगे। राज्यपाल सुबह संगम क्षेत्र में रहेंगे। राज्यपाल अरैल में रहेंगे और गंगा आरती करेंगे। मेला प्राधिकरण ने उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए अफसरों को बुलाया है। इस दौरान राज्यपाल तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
17 Jan 2025, 11:48:33 AM IST
Video: रिपोर्टर के सवाल से नाराज हो गए महाकुंभ पहुंचे कांटे वाले बाबा, जड़ा तमाचा
एक रिपोर्टर ने कांटे वाले बाबा से बात की। उसने एक सवाल किया कि बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली? इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचा फिर कहा कि कांटों पर बैठकर देखो।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
17 Jan 2025, 11:36:08 AM IST
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन 19 को
मेला क्षेत्र के बजरंग दास मार्ग स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के शिविर में 19 जनवरी को वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम के अनुसार कार्यक्रम में वन नेशन-वन इलेक्शन पर वक्ता विचार व्यक्त करेंगे।
17 Jan 2025, 11:20:53 AM IST
प्रयागराज कुंभ में सफाईकर्मियों के बीच संविधान की कॉपी बांट रही है भाजपा, दूसरे दलों का भी प्लान
बीजेपी के इस कदम के साथ ही समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने 27 जनवरी को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन करने की घोषणा की है ताकि बीजेपी को घेरा जा सके।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर