Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUP Board Exams Begin Thousands of Students Take Hindi Test at 119 Centers

बिजनौर : जनपद के 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Bijnor News - यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है। जनपद के 119 केंद्रों पर पहली पाली में 10वीं के छात्रों ने हिंदी परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का हिंदी पेपर है। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 24 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : जनपद के 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया है, जनपद के 119 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी है। पहली पाली में सुबह 8 बजे दसवीं के हजारों छात्र अपने निर्धारित सेंटरों पर हिंदी विषय की परीक्षा देने पहुंचे, जिनकी परीक्षा 11.45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का हिंदी का पेपर है, जो 2 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। परीक्षा को लेकर सेंटरों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, डीआईओएस जयकरण यादव ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं।

जनपद में यूपी बोर्ड में करीब 87 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा में पारदर्शिता बरतने और नकलविहीन कराने के लिए 119 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अलवा 6 सचल दल बनाए गए हैं तथा डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से छात्रों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। डीआईओएस जयकरन यादव ने रात में सीडी इंटर कालेज हल्दौर का टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यवस्था चाकचौबंद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें