Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUP Board Exams Begin with Strict Security Over 87 000 Students Registered

बुलंदशहर : जिले में 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू

Bulandsehar News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। जिले में 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 87,433 छात्रों ने परीक्षा दी। पहले दिन हाईस्कूल प्रारंभिक हिंदी और इंटर सैन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : जिले में 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का सोमवर से बिगुल बज गया है। जिले में 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहली पाली सुबह आठ से लेकर 11:15 बजे तक चली, इसमें हाईस्कूल प्रारंभिक हिंदी व हैल्थ केयर व इंटर सैन्य विज्ञान विषय का पेपर हुआ। दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी का पेपर होगा। केंद्रों पर सचल दल, मजिस्ट्रेटों ने पहुंचकर निरीक्षण किया। कंट्रोल से सभी केंद्रों के कक्षों को जोड़ा गया था, तो सीधा लाइव जीआईसी में देखा गया। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी सुबह सात बजे से केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे, तो उन्हें उसी समय प्रवेश देना शुरू कर दिया था। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि हाईस्कूल 44,228 तो इंटरमीडिएट में 43,205 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कुल 87,433 छात्र-छात्राएं जिले में परीक्षाएं देंगे। केंद्रों पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व आईडी प्रूफ देखा गया और फिर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में परीक्षाओं को संपन्न कराया जा रहा है। डीएम श्रुति व एसएसपी श्लोक कुमार ने केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। बोर्ड से भेजे गए मंडलीय पर्यवेक्षकों ने भी केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें