| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 13 May 2024 07:26 PM
हमें फॉलो करें![]()
![]()
UP Lok Sabha Chunav 4th Phase Voting Poll Percentage: यूपी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। इस चरण में भी मतदातओं ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। शाम पांच बजे तक 56.35 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक खीरी और धौरहरा में मतदान हुआ है तो वहीं सबसे कम कानपुर में 50.94 फीसदी ही मतदान संपन्न हो पाया। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक तक चला।
चौथे चरण की शाहजहांपुर सु., खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सु., मिश्रिख सु., उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा सु., कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सु. सीट के लिए वोटिंग हुई। इनमें से चार सीटें सुरक्षित हैं। 2019 के पिछले चुनाव में इन सभी 13 सीटों पर भाजपा जीती थी। सबसे अहम चुनाव कन्नौज का है, जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं। धौरहरा से भाजपा की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, इटावा सु. से रामशंकर कठेरिया, अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले, हरदोई सु. से जय प्रकाश रावत, शाहजहांपुर सु. से अरुण कुमार सागर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस तरह से इस चौथे चरण में भाजपा के कुल आठ सांसद चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से केन्द्रीय राज्यमंत्री भी हैं। उन्नाव में मौजूदा सांसद स्वामी साक्षी महाराज के खिलाफ अन्नू टंडन सपा से उम्मीदवार हैं। इटावा लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी खीरी से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
13 May 2024, 07:02:58 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक 54.52 फीसदी वोटिंग
विधानसभा वोटिंग प्रतिशत
कटरा विधानसभा-52.6%
जलालाबाद विधानसभा-52.65℅
तिलहर विधानसभा -54.15℅
पुवायां विधानसभा-56.11℅
शाहजहांपुर विधानसभा-47.01℅
ददरौल विधानसभा-58.66℅
13 May 2024, 06:42:42 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत
शाहजहाँपुर-54.52 प्रतिशत
खीरी-62.75 प्रतिशत
धौरहरा-62.72 प्रतिशत
सीतापुर-60.90 प्रतिशत
हरदोई-55.73 प्रतिशत
मिश्रिख-54.37 प्रतिशत
उन्नाव-53.97 प्रतिशत
फर्रुखाबाद-56.93 प्रतिशत
इटावा-54.35 प्रतिशत
कन्नौज- 59.05 प्रतिशत
कानपुर- 50.94 प्रतिशत
अकबरपुर- 55.22 प्रतिशत
बहराइच- 55.97 प्रतिशत
विधानसभा उप-निर्वाचन क्षेत्र
436-ददरौल - 56.65 प्रतिशत
13 May 2024, 06:59:50 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम छह बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम पांच बजे तक 56.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक खीरी और धौरहरा में मतदान हुआ है। तो वहीं सबसे कम कानपुर में 50.94 फीसदी ही मतदान संपन्न हो पाया है।
13 May 2024, 05:45:22 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: कानपुर, उन्नाव समेत अन्य सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: सबसे कम मतदान कानपुर में हुआ है वहीं सबसे ज्यादा कन्नौज में वोट पड़े हैं।
कानपुर- 50.81%
अकबरपुर-54.82%
उन्नाव--53.90%
हरदोई-55.67%
मिश्रिख-54.4%
फर्रुखाबाद-56.93%
कन्नौज-59.06%
इटावा- 54.33%
13 May 2024, 05:34:07 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम पांच बजे तक खीरी और धौरहरा का मतदान प्रतिशत
खीरी-62.81 प्रतिशत
धौरहरा-62.73 प्रतिशत
13 May 2024, 05:30:50 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत
मिश्रिख- 54.56 प्रतिशत
हरदोई- 55.57 प्रतिशत
शाहजहांहापुर- 51.32 प्रतिशत
13 May 2024, 04:38:31 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया एजेंट को पीटने का आरोप
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कन्नौज लोकसभा की छिबरामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 181, 182 पर भाजपा के लोगों ने सपा के एजेंट की बुरी तरह पिटाई की. साथ ही पुलिस ने पीड़ित एजेंट को गिरफ्तार करवा दिया।
13 May 2024, 03:56:00 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: यूपी के 13 सीटों पर हो रहे चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत वोटिंग संपन्न हुई।
शाहजहाँपुर- 44.24 प्रतिशत
खीरी - 53.97 प्रतिशत
धौरहरा - 54.05 प्रतिशत
सीतापुर - 52.97 प्रतिशत
हरदोई - 47.99 प्रतिशत
मिश्रिख - 47.04 प्रतिशत
उन्नाव - 46.56 प्रतिशत
फर्रूखाबाद - 49.7 प्रतिशत
इटावा - 46.9 प्रतिशत
कन्नौज - 54.73 प्रतिशत
कानपुर - 4.44 प्रतिशत
अकबरपुर - 46.3 प्रतिशत
बहराइच - 49.40 प्रतिशत
विधानसभा उप-निर्वाचन क्षेत्र
ददरौल - 47.58 प्रतिशत
13 May 2024, 03:09:30 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: बीजेपी का आरोप, सपाई गुंडों के आगे पुलिस प्रशासन नतमस्तक
UP Lok Sabha Chunav Live: बीजेपी ने आरोप लगाया है की कन्नौज में समाजवादी पार्टी के गुंडों के सामने पुलिस प्रशासन नतमस्तक हो गया है। बीजेपी ने शिकायत की है तमाम बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं।
13 May 2024, 03:07:56 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में दोपहर तीन बजे तक 43.79% मतदान संपन्न हुआ है।
13 May 2024, 03:06:26 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: सुब्रत पाठक ने सपा पर बूथ कैप्चरिंग का लगया आरोप
UP Lok Sabha Chunav Live: कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में 10 से अधिक पत्र लिखा है।
13 May 2024, 03:03:51 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: कन्नौज के बूथों पर पहुंचे सपा प्रमुख, वोटिंग ट्रेंड की ली जानकारी
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में बूथों पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। साथ ही वोटिंग ट्रेंड की जानकारी भी ली। उन्होंने यहां कहा कि जनता खुद निक पड़ी डालने। मैं नहीं आना चाहता था लेकिन बीजेपी के लोग घूम रहे जगह-जगह तो मैं भी आ गया।
13 May 2024, 02:48:57 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा का आरोप, इटावा के जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया
UP Lok Sabha Chunav Live: समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि इटावा लोकसभा की इटावा विधानसभा में बूथ संख्या 385 पर उनके जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया गया है।
13 May 2024, 02:32:16 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: कानपुर में सुबह दिखा जोश, दोपहर में मतदान हुआ धीमा
UP Lok Sabha Chunav Live: कानपुर संसदीय सीट पर मतदान करने में सुबह तो कुछ जोश दिखा मगर दोपहर होते-होते रफ्तार बहुत धीमी हो गई। दोपहर बाद 1 बजे तक यहां सिर्फ 33.79 % ही मतदान हो सका। वहीं इसी जिले की अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में एक बजे तक 38.2% वोट पड़े हैं। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ियां भी मिली हैं। लगभग हर बूथ से तमाम मतदाताओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा क्योंकि लिस्ट में नाम ही नहीं था
13 May 2024, 01:49:30 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live:एक बजे तक मतदान प्रतिशत
कानपुर: 33.79%
अकबरपुर: 38.2%
हरदोई: 39.72 %
मिश्रिख: 38.82 %
कन्नौज: 43.14%
उन्नाव: 38.60%
इटावा: 37.68%
फर्रुखाबाद: 40.39%
13 May 2024, 01:40:29 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: दोपहर 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर: 36.39%
खीरी-43.35%
धौरहरा-43.09%
13 May 2024, 01:29:05 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: बहराइच में कई जगहों पर ईवीएम खराब
UP Lok Sabha Chunav Live:यूपी लोकसभा चुनाव को लेकर कई जिलों में जहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बहराइच लोकसभा क्षेत्र में कई जगह ईवीएम खराब पाई गई। इसके चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा।
13 May 2024, 01:02:25 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live:गड़बड़ी होने का आरोप लगाया
UP Lok Sabha Chunav Live:यूपी के शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि कई जगह पर मतदाता सूची और ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है।
13 May 2024, 12:27:04 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: पोलिंग बूथ के करीबी गन्ने के खेत मे छिपा तेंदुए ले तीन को जख्मी किया
UP Lok Sabha Chunav Live: लखीमपुर में पोलिंग बूथ के करीबी गन्ने के खेत मे छिपा तेंदुए ले तीन को जख्मी कर दिया। -निघासन इलाके के सिंगहा कला गांव में रविवार 12 बजे की घटना है। एक घर मे घुसकर तेंदुए ने हमला किया।
13 May 2024, 12:16:04 PM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: भाजपा के लिए वोट डलवाने से मना करने पर सिंधौली प्रधान के भाई को पीटा
UP Lok Sabha Chunav Live: सिधौली ग्राम पंचायत के प्रधान पिंटू वर्मा के छोटे भाई बीपी वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह कस्बे में पेट्रोल पंप के पास अपनी गाड़ी का पंचर जुड़वा रहे थे। इसी दौरान कस्बे के ही रहने वाला एक कथित फौजी आया और उसने कहा कि तुम गांव के प्रधान हो भाजपा के लिए वोट दो और दिलवाओ। जब बीपी ने कहा कि मतदान अपने मन का है ।जो जिसे चाहे उसे मतदान करें मैं किसी से कुछ नहीं कह सकता हूं। तभी आरोपी ने गाली गलौज के साथ बीपी के साथ मारपीट भी की।
13 May 2024, 11:54:08 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: 11 बजे तक मतदान प्रतिशत अपडेट
1-कानपुर
11.00 बजे- 21.36%
2-अकबरपुर
11.00 बजे- 25.63%
3-उन्नाव
11.00 बजे-27.09%
4-हरदोई
11.00 बजे-27.10 %
5-मिश्रिख
11.00 बजे-26.9
6-फर्रुखाबाद
11.00 बजे-27.09%
7-कन्नौज
11.00 बजे-30.99
8-इटावा
11.00 बजे-24.68
13 May 2024, 11:50:31 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live:मतदाताओं ने सुस्ती तोड़ी, धूप के साथ चढ़ा मतदान
UP Lok Sabha Chunav Live:सीतापुर लोकसभा निर्वाचन के लिए हो रहे मतदान को लेकर सुबह की सुस्ती थोड़ी टूटी। मतदाता घर से निकले। जिले में तीन लोकसभा 11 बजे तक सीतापुर लोकसभा का कुल मतदान 29.29 प्रतिशत हो गया था। जबकि नौ बजे तक 14 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था। हालांकि जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे मतदाता निकल रहे हैं। शारदा नदी के टापू पर बसे एक गांव से लोग नदी पार करके वोट डालने आए। शहरी इलाकों में अधिकतर मतदान केन्द्रों सुबह 10 बजे ही लाइन खत्म हो गई। वहीं ग्रामीण इलाकों में लाइन लगी रही। पिसावां ब्लाक के बाजनगर गांव के एक मजरा करमल कुइयां के लोगों ने गांव गांव में ग्रामीणों द्वारा वोट का बहिष्कार कर दिया। यहां 547 वोट है।
13 May 2024, 11:46:24 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live:यहां डाला गया है एक वोट
UP Lok Sabha Chunav Live:शाहजहांपुर में विकासखंड जैतीपुर के गांव किरतपुर बिहारीपुर ग्राम पंचायत अली अकबरपुर नवादा में ग्रामीणों ने गौशाला का निर्माण न कराए जाने के कारण मतदान का बहिष्कार किया। केवल एक वोट डाला गया। जिसको लेकर जयंतीपुर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मतदान न होने का कारण अभी कोई स्पष्ट नहीं हो पाया है उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
13 May 2024, 11:36:28 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: सुबह 11:00 बजे तक मतदान
शाहजहांपुर: 25.09%
खीरी: 29.18
धौरहरा: 29.08
13 May 2024, 11:33:23 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: परेशान ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
UP Lok Sabha Chunav Live: मिर्जापुर के औरंगाबाद में ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने से परेशान ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। अभी तक नहीं पड़ा कोई वोट
13 May 2024, 11:18:53 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: वोट डाल उप्र की राज्यमंत्री बोलीं सभी 80 सीटें जीत रही भाजपा
UP Lok Sabha Chunav Live: प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अपने बेटे आदि के साथ धन्नूपुरवा प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान वह मतदाताओं की लाइन में लगीं। अपनी बारी आने पर मताधिकार का प्रयोग किया। वोट की चोट करने के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश में पूरी 80 सीटें जीत रही है। पीएम ने जिस तरह महिलाओं, किसानों व आम लोगो के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं उसे ध्यान में रखते हुए जनता बीजेपी के पक्ष में बढ़ चढ़कर मतदान कर रही है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
13 May 2024, 11:17:52 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: हरदोई में विधायक की पैतृक गांव में मतदान का बहिष्कार
UP Lok Sabha Chunav Live: मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा बिलग्राम मल्लावां के गांव माझगांव में कच्चा रास्ता न बनने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। यह ग्रामसभा भाजपा के बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष कुमार सिंह आशू की पैतृक ग्राम सभा माझगांव देवमनपुर है। इस ग्रामसभा के मजरा देवमनपुर में विधायक रहते हैं। माझगांव देवमनपुर पोलिंग स्टेशन के बूथ संख्या 138 पर 9:30 बजे तक मात्र दो वोट ही पड़ सके। ग्रामीणों ने नारेबीजी कर कई घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रधान अनिल वर्मा ने बताया कि सभी ग्राम वासियों ने बहिष्कार किया है। बीडीओ ओर एसओ के समझाने पर दो वोट पड़े हैं। रोड के चक्कर में बहिष्कार कर रहे हैं। 35 साल हो रहा है। रोड नहीं बनी है। निर्मलनगर से माझगांव बांसा संपर्क मार्ग है। करीब 1300-1400 मीटर है। इस मतदान केंद्र पर 918 वोटर हैं। माझगांव निवासी संत कुमार ने बताया कि 40 साल से मार्ग कच्चा है। आने-जाने में कठिनाइों का सामना है। सरकारी प्रशासन को कई बार अवगत कराया। प्रार्थनापत्र दिए गए। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए जनता ने बहिष्कार करते हुए अपनी मांग रखी है।
13 May 2024, 10:58:52 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: बहराइच में खराब हुई ईवीएम ,आधे घंटे प्रभावित रहा मतदान
UP Lok Sabha Chunav Live: बहराइच में नानपारा विधानसभा क्षेत्र के नानपारा कस्बा स्थित साधन सहकारी समिति पर बने मतदान केंद्र में सुबह ही महत्वपूर्ण के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई । एक बूथ पर भी पद बदल गया है इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक लोग मतदान करने के इंतजार में लाइनों में खड़े रहे।
13 May 2024, 10:55:49 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कोठा मंझा में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करते हुए वोट नहीं डाले,जबकि इसी गांव की ग्राम पंचायत कोला, कोली के 5 % वोट ग्रामीण डाल रहे है।
13 May 2024, 10:52:19 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में मतदान बहिष्कार
शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कोठा मंझा में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करते हुए वोट नहीं डाले। जबकि इसी गांव की ग्राम पंचायत कोला, कोली के 5% वोट ग्रामीण डाल रहे हैं। जलालाबाद ग्राम पंचायत अल्हादादपुर बैहारी में ग्रामीण वोट नहीं डाल रहे हैं।
13 May 2024, 10:48:29 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: इटावा के सिकंदरा विधानसभा में दो गांवों में मतदान बहिष्कार
इटावा लोकसभा के सिकंदरा विधानसभा के पिताबरपुर पैलावर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़े। पीठासीन अधिकारी की सूचना पर तहसीलदार संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष महेश कुमार ब्लाक अफसरों के साथ गांव पहुंचे और लोगों से मतदान के लिए अपील की। हालांकि मतदान शुरू नहीं हुआ। वहीं, उड़नवा पुर गांव में डिलवल से उडनवापुर तक लगभग सवा किलोमीटर सड़क निर्माण न होने से मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार किया। सुबह से कुल 1011 में 15 वोट पड़े हैं।
13 May 2024, 10:45:08 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा ने लगाया आरोप, कन्नौज में फर्जी मतदान
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा ने आरोप लगाया है। कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ में बूथ संख्या 331 पर बीजेपी प्रधान के कहने पर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस रेड कार्ड दे रही है, सपा के पोलिंग एजेंट को भी परेशान किया जा रहा है। कन्नौज लोकसभा के तिर्वा में बूथ संख्या 475, 476, 477, 478 पर भाजपा के चेयरमैन सहित कई सारे कार्यकर्ता बूथ के अंदर घुस गए है, फर्जी मतदान कर रहे। बहराइच लोकसभा के बलहा में बूथ संख्या 227, 228 पर धीमी गति से हो रहा मतदान, मतदाताओं को परेशानी हो रही । मिश्रिख लोकसभा के मिश्रिख में बूथ संख्या 234 पर ईवीएम खराब होने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
13 May 2024, 10:42:38 AM IST
UP Lok Sabha Election Chunav Voting Live: छुट्टा जानवरों से नाराज गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार
लखीमपुर में धौरहरा तहसील के मुड़िया गांव में मतदाताओं ने सुबह मतदान का बहिष्कार कर दिया। करीब दस बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। मतदाताओं ने गांव में गौशाला,सड़क पर अतिक्रमण और बाहर निकलने के लिए नाले पर रपटा पुल बनवाने की मांग की। एसडीएम ने एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटवाकर सड़क साफ करवाने और पन्द्रह दिन के भीतर गौशाला निर्माण का आश्वाशन दिया।
13 May 2024, 10:38:15 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Voting Live:छुट्टा जानवरों से नाराज गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार
UP Lok Sabha Chunav Voting Live:धौरहरा तहसील के मुड़िया गांव में मतदाताओं ने सुबह मतदान का बहिष्कार कर दिया। करीब दस बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। मतदाताओं ने डीएम के आने और समस्या निस्तारण तक वोटिंग नही करने की बात करते रहे। एसडीएम राजेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझाना शुरू किया। मतदाताओं ने गांव में गौशाला,सड़क पर अतिक्रमण और बाहर निकलने के लिए नाले पर रपटा पुल बनवाने की मांग की। एसडीएम ने एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटवाकर सड़क साफ करवाने और पन्द्रह दिन के भीतर गौशाला निर्माण का आश्वाशन दिया।
13 May 2024, 10:36:09 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Voting Live:साक्षी महाराज ने डाला वोट
UP Lok Sabha Chunav Voting Live:उन्नाव में सांसद- साक्षी महाराज ने गदन खेड़ा स्थित बूथ पर मतदान किया।
13 May 2024, 10:36:01 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में वोट डालने जा रहे युवक से मारपीट
शाहजहांपुर में जशनपुर गांव के एक युवक का लेंटर पड़ना था। पीड़ित वोट डालने जा रहा था। इसलिए मजदूरी पर नहीं गया। इस पर दबंग ने लेबर से हाथापाई की। लेबर जयराम पत्नी के साथ कोतवाली में शिकायत करने पहुंचा।
13 May 2024, 10:32:52 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: लखीमपुर में भड़के लोग, वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा था नाम
लखीमपुर में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर लोग भड़क गए। कस्ता क्षेत्र के मतदान केन्द्र लालपुर ग्रन्ट में वोटर लिस्ट से दर्जनों नाम गायब रहे। ग्रामीणों ने बीएलओ के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीएलओ ने गांव निवासी के घर से अपना स्वयं का वोट भी बनाया है।
13 May 2024, 10:30:19 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: सपा ने आरोप लगाया, फर्जी मतदान कर रहे
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: सपा ने आरोप लगाया है। कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ में बूथ संख्या 331 पर बीजेपी प्रधान के कहने पर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस रेड कार्ड दे रही है, सपा के पोलिंग एजेंट को भी परेशान किया जा रहा है। कन्नौज लोकसभा के तिर्वा में बूथ संख्या 475, 476, 477, 478 पर भाजपा के चेयरमैन सहित कई सारे कार्यकर्ता बूथ के अंदर घुस गए है, फर्जी मतदान कर रहे। बहराइच लोकसभा के बलहा में बूथ संख्या 227, 228 पर धीमी गति से हो रहा मतदान, मतदाताओं को परेशानी हो रही । मिश्रिख लोकसभा के मिश्रिख में बूथ संख्या 234 पर ईवीएम खराब होने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
13 May 2024, 10:23:21 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Live: लखीमपुर के गांव में मतदान बहिष्कार, इस बात से नाराज ग्रामीण
लखीमपुर में मैगलगंज क्षेत्र के खमरिया गांव में किसान सम्मान निधि न आने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े मतदाता।
13 May 2024, 10:22:39 AM IST
UP Lok Sabha Chunav Voting Live:यूपी में 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67 फीसदी मतदान
अकबरपुर में 12.16 फीसदी मतदान
इटावा में 7.06 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव में 11.85 फीसदी मतदान
कन्नौज में 14.23 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर में 7.84 फीसदी मतदान
खीरी में 12.21 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा में 13.96 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद में 13.15 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच में 14.04 फीसदी मतदान
मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर में 5.94 फीसदी मतदान
सीतापुर में 14.28 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई में 13.17 फीसदी मतदान