Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather will remain dry in Uttarakhand today heavy rains will occur again from 29th alert issued

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, 29 से फिर जमकर होगी बारिश-अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में सोमवार के लिए मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय सतही हवाएं तेज और झोंकेदार चलने की संभावना है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 28 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, 29 से फिर जमकर होगी बारिश-अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज 28 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि, राहत की बात यह रहेगी की दिन और रात के तापमान में कोई इजाफा नहीं होगा। मौसम विभाग की ओर से 29 अप्रैल से उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

बारिश की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन सहित एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर आ गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में सोमवार के लिए मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय सतही हवाएं तेज और झोंकेदार चलने की संभावना है।

राहत की बात ये है कि मौसम संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। दून में भी सोमवार को आसमान मुख्यता साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। दून में रविवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रहा।

देर शाम चलीं हवाएं, राजपुर में गिरे पेड़

देहरादून में सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। आसमान में बादल होने की वजह से दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। विदित हो किपिछले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड के मैदानी शहरों में तपती गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे।

हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मौदानी इलाकों में तापमान में इजाफे के साथ ही लोगों का जमकर पसीना निकल रहा था। लेकिन, रविवार देर शाम को धूल भरी आंधी और झोंकेदार तेज हवाएं चलने से जनजीवन पर भी मामूली असर पड़ा।

तेज हवाओं के कारण राजपुर रोड क्षेत्र में कुछ पेड़ गिरे हैं। शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली सप्लाई में कुछ समय के लिए बाधा आई। राजपुर ढाकपट्टी क्षेत्र में बिजली के पोल गिरने की भी सूचना है।

खराब मौसम में बिजली कटौती

यूपीसीएल के एसई राहुल जैन के मुताबिक कुछ बिजलीघरों में एहतियातन बिजली सप्लाई को रोकना पड़ा। राजपुर रोड क्षेत्र में बिजली के लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बाधित हुई। शहर में बूंदाबादी भी हुई, देर शाम मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिली। वहीं मसूरी में शाम को हवाओं के साथ बारिश हुई।

1 मई से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश के आसार

नैनीताल जिले में इन दिनों तेज धूप और बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 1 मई से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। बारिश से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। किसानों के लिए भी यह बारिश लाभकारी हो सकती है, क्योंकि इससे फसलों को फायदा मिलेगा। मौसम विभाग ने संभावित बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें