ओटीटी लवर्स को हमेशा ही नई फिल्मों और सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर धमाल मचने वाला है। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं 28 अप्रैल से लेकर 4 मई तक रिलीज होने वाली इन फिल्मों और सीरीज के नाम।
साइंस फिक्शन और एडवेंचर फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए द इटरनॉट एक बेहतरीन चॉइस होगी। ये सीरीज 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें आपको टाइम ट्रैवल और थ्रिल का मिक्स देखने को मिलने वाला है।
कोस्टाओ एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। ये मूवी एक कस्टम ऑफिसर कॉस्टाओ की कहानी है, जो ड्रग लॉर्ड को मारने के बाद फंस जाता है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। ये सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
क्राइम डॉक्यूमेंट्री लवर्स के लिए एंजी: फेक लाइफ, ट्रू क्राइम बेहद खास होने वाला है। ये एक महिला की फर्जी पहचान और क्राइम नेटवर्क की सच्ची कहानी पर आधारित है। ये सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ये एक शानदार मलयालम सीरीज है। महिमा नांबियार स्टारर इस सीरीज में आपको दोस्ती, मस्ती और जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ये सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी।
अन्ना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली की डार्क कॉमेडी थ्रिलर अनदर सिंपल फेवर 1 मई, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है।
नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांस फिल्म रॉबिनहुड थिएटर के बाद अब ओटीटी पर गर्दा उड़ाने आ रही है। ये फिल्म जी5 पर 2 मई 2025 को रिलीज होगी।
निमरत कौर और रिद्धि डोगरा की थ्रिलर सीरीज कुल: लिगेसी ऑफ रेजिंगघ्स आपके दिमाग को घुमा देगी। इसकी कहानी बीकानेर के शाही परिवार में हत्या के बाद सत्ता की जंग और रहस्य के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। ये सीरीज 2 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
प्यार, धोखे और रिश्तों में उल्झी ब्लैक व्हाइट ग्रे - लव किल्स की कहानी सस्पेंस से भरी है। ये सीरीज 2 मई को सोनी लिव पर रिलीज होगी।