Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMan Seriously Injured by Unknown Vehicle in Dulihepur Mugalsarai

दुर्घटना में घायल अधेड़ ट्रामा सेंटर में भर्ती

Chandauli News - दुलहीपुर में एक अधेड़ व्यक्ति, प्यारेलाल, सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर उसे राजकीय महिला चिकित्सालय रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 28 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल अधेड़ ट्रामा सेंटर में भर्ती

दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर चौकी अंतर्गत जीटी रोड पर सोमवार की सुबह हनुमान मंदिर के सामने सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र निवासी 52 वर्षीय प्यारेलाल अपने ससुराल भिसौड़ी में ही आवास बनाकर पिछले कई वर्षों से रहता है। सुबह टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना के काफी देर तक वह लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरो और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुलहीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए एंबुलेंस से पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिर पंडित कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल चंदौली से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसकी पत्नी की बहुत पहले मौत हो चुकी है। मौके पर अन्य परिजन पहुंच गए और उसका इलाज करा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें