ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई आज, अलग-अलग कोर्ट में सुने जाएंगे केस
ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में शनिवार को विभिन्न अदालतों में सुनवाई होनी है। वाराणसी जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े कई अन्य मामलों में सुनवाई होनी है।
ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में शनिवार को विभिन्न अदालतों में सुनवाई होनी है। वाराणसी जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े कई अन्य मामलों में सुनवाई होनी है। इसमें पिछली तिथि पर विकास शाह और अन्य की तरफ से शपथ पत्र दाखिल कर घोषित किया गया है कि जिला जज के आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत में कोई याचिका दाखिल नहीं है। उधर, एडीजे सप्तम अवधेश कुमार की कोर्ट में ज्ञानवापी में चादरपोशी की अर्जी पर कुछ हिंदुओं की ओऱ से पक्षकार बनाने के खिलाफ में निगरानी अर्जी पर सुनवाई होनी है।
वहीं, सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल की कोर्ट में ज्ञानवापी में अर्जेंट पूजा पाठ और राग-भोग सहित अन्य मांगों के वाद में सुनवाई होनी है। यह वाद शैलेंद्र योगी राज की ओर से दायर किया गया है। सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल की कोर्ट में सितंबर में ज्ञानवापी में पूजा-पाठ और राग-भोग सहित अन्य मांगों से संबंधित अर्जेंट वाद की सुनवाई हुई थी। मामले में अगली सुनवाई आज होगी। इस मामले के वादी शैलेंद्र योगीराज हैं। उनकी ओर से पिछले साल पूजा-पाठ और राग-भोग करने की अनुमति मांगी गई थी।
1 अक्टूबर को भी हुई सुनवाई
वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित वुजूखाना के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से सर्वे कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर पुनरीक्षण याचिका की अगली सुनवाई अब 22 अक्टूबर को होगी। इससे पहले 1 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। मंगलवार को न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ में हुई सुनवाई के दौरान याची राखी सिंह की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पूरक हलफनामा दाखिल किया। विपक्षी संख्या चार अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने जवाबी हलफनामा दिया।
कृतिवाशेश्वर मंदिर से मुस्लिमों को बाहर करने की अर्जी सुनवाई
सिविल जज जूनियर डिविजन शुभी अग्रवाल की कोर्ट में शनिवार को कृतिवाशेश्वर महादेव मंदिर परिसर से मुस्लिमों का बाहर करने सम्बंधित वाद में सुनवाई होनी है। वैदिक सनातन न्यास के पदाधिकारी संतोष सिंह और विकाश शाह की ओर यह वाद दायरकियागयाहै।