चार माह की गर्भवती को पीटकर पति और ससुराल वालों ने घर से निकाला, कहा- दहेज में इस चीज की रख गई कमी
बलरामपुर जिले के रेहराबाजार में एक परिवार ने दहेज की खातिर गर्भवती को पीट कर घर से भगा दिया। महिला ने केस दर्ज करवाया है। पीड़िता की तहरीर पर धानेपुर पुलिस ने पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
यूपी में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार की विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज की खातिर मारपीट कर भगा दिया। मायके पहुंची पीड़िता की शिकायत पर धानेपुर पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहुरी के मजरा गंगा भौरहा की रहने वाली पूजा वर्मा की तहरीर के मुताबिक उसकी शादी 31 मई 2022 को बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार के रहने वाले अभिषेक वर्मा के साथ हुई थी। उसके पिता ने ससुरालियों की मांग के मुताबिक दहेज के रूप में दस लाख पचास हजार रुपए खर्च कर तमाम उपहार दिए थे।
शादी में ही विदा होकर वह ससुराल गई, आरोप लगाया है कि जहां पर ससुरालीजन पहले दिन से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के मुताबिक ससुरालियों ने कहा की हमें बाइक नहीं लेनी है। हमें दहेज के रूप में कार चहिए तब हम तुमको अपने घर पर रखेंगे नहीं तो तुम मेरे घर से कहीं चली जाओ। हमें दहेज में कार मिल रही है, हम दूसरी शादी करेंगे। इस सबके बावजूद वह किसी तरह से ससुराल में कुछ दिन रही। दहेज में कार न मिलने से आये दिन प्रताड़ित करने लगे। हालांकि इस सबके बावजूद भी वह किसी तरह से मायके से कई बार ससुराल आयी गयी लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में उसको लेकर कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। उसके पेट में चार माह का गर्भ भी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आखिरकार 19 अगस्त को ससुरालीजनों ने अपशब्द कहते उसकी पिटाई करते हुए व जान से मारने की धमकी देकर पहने हुए कपड़े में ही घर से भागा दिया। जिस पर वह अपने मायके गंगा भौरहा आ गई और शिकायत की है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया की विवाहिता पूजा वर्मा की तहरीर पर बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार के रहने वाले पति अभिषेक वर्मा, ससुर प्रदीप वर्मा, सास फूलकुमारी व ननद पिंकी उर्फ जागृति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई अमल मेंलाईजारहीहै।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।