Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Man in debt Commit Suicide fearing Money Lenders and bank cut his throat with grinder

सूदखोर और बैंक वाले दे रहे थे धमकी, कर्ज में डूबे युवक ने ग्राइंडर से गर्दन काट दी जान

बरेली में सदर बाजार के एक मकान में काम करने के दौरान कारपेंटर ने ग्राइंडर मशीन से गर्दन काटकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि युवक पर लाखों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह परेशान रहता था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 31 Aug 2024 06:57 AM
share Share

बरेली में सदर बाजार के एक मकान में काम करने के दौरान कारपेंटर ने ग्राइंडर मशीन से गर्दन काटकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि युवक पर लाखों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह परेशान रहता था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। कैंट के गांव नवीनगर निवासी 30 वर्षीय उमेश शर्मा कारपेंटर था। उमेश ने सदर बाजार स्थित एक मकान में अलमारी बनाने का ठेका लिया था, जहां शुक्रवार को साथी विनय शर्मा, सोनू और पंकज के साथ काम कर रहा था। साथियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उमेश कमरे में काम कर रहा था और वे लोग बाहर थे।

अचानक ग्राइंडर मशीन चलने की आवाज आई तो वे लोग अंदर पहुंचे, वहां देखा कि उमेश खून से लथपथ पड़ा था। वे लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उमेश के घरवाले जिला अस्पताल पहुंच गए। भाई दीपक शर्मा ने बताया कि उमेश पर सूदखोर, स्वयं सहायता समूह और निजी बैंकों का कर्ज था, जिससे वह अवसाद में रहता था। एक बैंक से गुरुवार को कॉल करके उसे धमकाया गया था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कीहै।

ये भी पढ़े:संपत्ति हड़पने को गैंगरेप की कहानी रची, मेडिकल में सामने आई सच्चाई और फिर हुआ ये

सूदखोर व बैंककर्मी दे रहे थे धमकी, अवसाद में दे दी जान
परिजन के मुताबिक कारपेंटर उमेश शर्मा लाखों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था। उसने सूदखोरों के अलावा स्वयं सहायता समूह और निजी बैंकों से कर्जा ले रखा था। इस वजह से आए दिन तकादा होता था और उसे अपमानित किया जाता था। इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली। उमेश के भाई दीपक ने बताया कि उस पर स्वयं सहायता समूह और निजी बैंकों का कर्ज था। कर्ज न दे पाने की वजह से समूह के लोग और बैंकों के एजेंट आए दिन घर पर आकर अभद्रता करते थे। स्वयं सहायत समूह के सदस्य मोटा ब्याज भी लेते थे, जिसके कारण लगातार कर्ज बढ़ रहा था।

उमेश के पास गुरुवार को एक बैंक के एजेंट ने कॉल करके काफी अपमानित किया और रुपये न चुकाने पर मर जाने को कहा। इस वजह से वह काफी अवसाद में था। कुछ सूदखोरों ने भी उसने रुपये ले रखे थे, जो आए दिन धमकियां देकर परेशान करते थे। इसी वजह से उसनेखुदकुशीकरली।

परिवार में मचा कोहराम
उमेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता ढाकन लाल दृष्टिहीन हैं। उमेश के परिवार में गायत्री, एक बेटी चांदनी और दो बेटे राज व रेयांश हैं। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त ग्राइंडर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें