अंधेरे में दरोगा के घर में घुसे चोर, जेवर-नगदी ले उड़े, सेफ जोन में चोरी से पुलिस हैरान
यूपी के बहराइच में पुलिस वाले के ही घर में चोरी हो गई। पुलिस भी इस घटना से हैरान है क्योंकि घर सेफ जोन में बताया जा रहा है। बताया गया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला के मजरा चकैया के निवासी पीएसी में सब इंस्पेक्टर सौरभ गुप्ता के घर में चोरी हो गई।
यूपी के बहराइच में पुलिस वाले के ही घर में चोरी हो गई। पुलिस भी इस घटना से हैरान है क्योंकि घर सेफ जोन में बताया जा रहा है। बताया गया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला के मजरा चकैया के निवासी पीएसी में सब इंस्पेक्टर सौरभ गुप्ता के घर में चोरी हो गई। बीती रात दो बजे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर में रखे सारे जेवरात और नगदी पार कर ले गए। चोर घर के पीछे से पेड़ के सहारे घर की खिड़की को तोड़ कर घर में घुसे। अलमारी का लॉक तोड़कर तथा बेड के अंदर रखे बक्से को निकाल कर ताला तोड़कर सारे जेवरात व कुछ नगदी ले फरार हो गए।
सौरभ को घटना की जानकारी सुबह हुई। सुबह जब सौरभ गुप्ता के भाई मिथलेश गुप्ता के परिवार के लोगों ने देखा तो शिक्षक मिथिलेश गुप्ता के होश उड़ गए। शिक्षक मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले तेज आंधी आने के कारण बिजली तीन दिन से ठप है। उसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। यह घटना थाना मोतीपुर के चौकी जालिम नगर से कुछ दूरी पहले गांव चकैया झाला में हुई है। इलाके में पुलिस रात में गश्त पर रहती है। उसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं।
चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि बहुत ही आश्चर्य जनक बात है कि हमारे क्षेत्र में चोरी हुई है क्योंकि जिस घर में चोरी हुई है वह घर सेफजोन में है। इसके बाद भी चोरों द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई में हमारी टीम जुटी है। इस घटना का खुलासा बहुत जल्दी होगा। आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।