UP Bulandhshahr Anoopshahr Girl Kidnap Murder Accused arrested in half Encounter Shot in leg बच्ची को अगवा कर हत्या करने वाला हाफ एनकांउटर में दबोचा, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bulandhshahr Anoopshahr Girl Kidnap Murder Accused arrested in half Encounter Shot in leg

बच्ची को अगवा कर हत्या करने वाला हाफ एनकांउटर में दबोचा, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से 8 वर्षीय बालिका की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बालिका का शव गांव करनपुर में आम के बाग में मिला है। पुलिस ने संभल जनपद निवासी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बुलंदशहर/अनूपशहरSun, 18 May 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
बच्ची को अगवा कर हत्या करने वाला हाफ एनकांउटर में दबोचा, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से 8 वर्षीय बालिका की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बालिका का शव गांव करनपुर में आम के बाग में मिला है। पुलिस ने संभल जनपद निवासी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। रविवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अनूपशहर नगर से एक नाबालिक लड़की को उनके परिवार का एक परिचित व्यक्ति ले गया था।

लड़की का शव शनिवार की रात अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर में आम के बाग में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा। घटना का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे गहन पूछताछ की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से आरोपी का पता चल सका।

ये भी पढ़ें:एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत

उधर, सीओ अनूपशहर रामकरन ने बताया कि शनिवार रात गंगा पुल पर एक संदिग्ध बाइक सवार को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। किंतु बाइक सवार कच्चे रास्ते पर उतर कर अहार की ओर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, तभी आरोपी की बाइक फिसल गई और वह गिर गया। पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नरेश पुत्र इंदल निवासी गांव गोदना थाना गुन्नौर जिला संभल बताया।

आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ है। आरोपी शनिवार को 8 वर्षीय लड़की निवासी अहार गेट अनूपशहर को बाइक पर बैठाकर ले गया था। और गांव करनपुर स्थित एक आम के बाग में मारकर डाल दिया। जिसका शव देर रात बरामद हो गया था। घटना के संबंध में मृतका की मां द्वारा अनूपशहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी। नरेश का पहले से ही पीड़ित के घर आना जाना था। रास्ते मे सीसीटीवी कैमरे में नरेश को बाइक पर लड़की को ले जाते हुए दिखाई दिया था। इसी आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई थी।