Teacher Assaulted in Unnao Police Register Case Against Harasser उन्नाव में छेड़छाड़ के विरोध में युवक ने शिक्षिका व उसके भाई को पीटा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTeacher Assaulted in Unnao Police Register Case Against Harasser

उन्नाव में छेड़छाड़ के विरोध में युवक ने शिक्षिका व उसके भाई को पीटा

Unnao News - उन्नाव में एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। जब शिक्षिका ने विरोध किया, तो आरोपी युवक ने शिक्षिका और उसके भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में छेड़छाड़ के विरोध में युवक ने शिक्षिका व उसके भाई को पीटा

उन्नाव संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाली शिक्षिका से घर आने जाने के दौरान युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवक ने शिक्षिका व बचाने आए भाई के साथ भी मारपीट की। पीड़ित शिक्षिका से कोतवाली पुलिस में आरोपित युवक के विरुद्ध तहरीर दिए जाने पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके घर के रास्ते में एक परचून की दुकान है। जब भी वह घर आती जाती है। तब गांधीनगर मोहल्ला निवासी मोनू दीक्षित से उसे बदतमीजी करता है और अश्लील गालियां देता है। मोनू गुंडा किस्म का व्यक्ति है। बीते बुधवार की शाम वह अपने घर जा रही थी। तभी मोनू उससे छेड़छाड़ करते हुए गालियां देने लगा। विरोध करने पर मारने पीटने लगा। तभी भाई जब बचाने पहुंचा तो भाई के साथ भी उसने मारपीट की। पीड़िता ने फोन पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मगर शिकायत बाद भी पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को आरोपित युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।