पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की हुई पुष्टि
Unnao News - अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवई गांव में मंगलवार शाम एक युवक कमलेश का शव मिला। उसकी पत्नी सुहाना ने मछली बेचने वाले संजू के खिलाफ हरिजन उत्पीड़न और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया। पोस्टमार्टम में...

नवई, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवई गांव स्थित देशी शराब ठेका के पास मंगलवार शाम युवक का शव पड़ा मिला था। मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मछली बेचने वाले युवक के खिलाफ हरिजन उत्पीड़न व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। सिर में चार चोट के निशान पाए गए हैं। हसनगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले चंदर का पैंतालीस वर्षीय बेटा कमलेश का अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवई गांव स्थित देशी शराब ठेका के सामने शव पड़ा मिला था। मामले में मृतक कमलेश की पत्नी सुहाना ने नवई गांव के ही एक मछली बेचने वाले युवक संजू पुत्र रामशंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया की पत्नी की तहरीर पर हरिजन एक्ट और गैरइरादतन हत्या की धाराओं में केस लिखा गया है। इसकी जांच हसनगंज सीओ संतोष सिंह से की जा रही है।
बेटे के आने पर होगा अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मृतक कमलेश का बेटा विवेक केरल में प्राइवेट नौकरी करता है। मौत की खबर सुनकर बेटा घर के लिए रवाना हो गया है। उसके आने के बाद गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।