कलाकारों से पेश की गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
Unnao News - नवाबगंज के अजगैन कस्बे में नवयुवक जागरण कमेटी द्वारा शुक्रवार रात तृतीय विशाल जागरण आयोजित किया गया। कानपुर श्याम प्रिया जागरण पार्टी ने माता का जागरण किया। श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया और राधा...

नवाबगंज। अजगैन कस्बा में नवयुवक जागरण कमेटी से शुक्रवार रात तृतीय विशाल जागरण हुआ। जिसमें निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस बार कानपुर श्याम प्रिया जागरण पार्टी से माता का जागरण किया गया। शुभारंभ के पहले मां की प्रतिमा का इंस्पेक्टर अवनीश सिंह व रेशू तिवारी से विधि विधान से पूजन किया गया। पार्टी कलाकारों से भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्तिमय हो गए। रात में राधा कृष्ण, हनुमान, शिव पार्वती आदि की सजीव झाकियां निकाली गई। राधा कृष्ण झांकी के दौरान खेली गई फूलों की होली का भक्तों ने भी साथ में होली खेलकर आनंद लिया। अलसुबह तक चले जागरण दौरान आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भक्त मौजूद रहे। इस दौरान पहुंचे एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने जागरण समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।