Massive Night Vigil Celebrated in Ajgain with Colorful Processions and Devotional Music कलाकारों से पेश की गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMassive Night Vigil Celebrated in Ajgain with Colorful Processions and Devotional Music

कलाकारों से पेश की गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

Unnao News - नवाबगंज के अजगैन कस्बे में नवयुवक जागरण कमेटी द्वारा शुक्रवार रात तृतीय विशाल जागरण आयोजित किया गया। कानपुर श्याम प्रिया जागरण पार्टी ने माता का जागरण किया। श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया और राधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 19 Oct 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
कलाकारों से पेश की गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

नवाबगंज। अजगैन कस्बा में नवयुवक जागरण कमेटी से शुक्रवार रात तृतीय विशाल जागरण हुआ। जिसमें निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस बार कानपुर श्याम प्रिया जागरण पार्टी से माता का जागरण किया गया। शुभारंभ के पहले मां की प्रतिमा का इंस्पेक्टर अवनीश सिंह व रेशू तिवारी से विधि विधान से पूजन किया गया। पार्टी कलाकारों से भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्तिमय हो गए। रात में राधा कृष्ण, हनुमान, शिव पार्वती आदि की सजीव झाकियां निकाली गई। राधा कृष्ण झांकी के दौरान खेली गई फूलों की होली का भक्तों ने भी साथ में होली खेलकर आनंद लिया। अलसुबह तक चले जागरण दौरान आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भक्त मौजूद रहे। इस दौरान पहुंचे एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने जागरण समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।