Firing at music director Pinky Dhaliwal house in Mohali police investigation underway मोहाली में म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल के घर पर गोलीबारी, पुलिस जांच जारी, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Firing at music director Pinky Dhaliwal house in Mohali police investigation underway

मोहाली में म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल के घर पर गोलीबारी, पुलिस जांच जारी

Punjab news: पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर के ऊपर फायरिंग हुई है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने शाम को घर के ऊपर गोलीबारी की। हालांकि उस समय धालीवाल परिवार वहां मौजूद था या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
मोहाली में म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल के घर पर गोलीबारी, पुलिस जांच जारी

पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर के ऊपर फायरिंग हुई है। फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 70 में स्थित पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल के घर पर फायरिंग की घटना हुई है। शाम के समय यहां पर अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की है। इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

मोहाली के पॉश इलाके में स्थित घर पर फायरिंग की आवाज सुन लोग इकट्ठा हो गए। भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी से लोगों के बीच में दहशत भी फैल गई। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि घटना के समय धालीवाल परिवार घर में मौजूद था या नहीं। पुलिस ने कहा कि वे इस मामले में कंपटीशन और जबरन वसूली वाले एंगल से भी जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मार्च में पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी और उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया था। बाद में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराया और रिहा कर दिया। बाद में उन्होंने सुनंदा के साथ समझौता कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।