Farmer Escapes Injury from Rod in Wheat During Threshing Incident in Ganj Muradabad गेहूं काटते समय थ्रेसर में रॉड फंसने से बचा मजदूर , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFarmer Escapes Injury from Rod in Wheat During Threshing Incident in Ganj Muradabad

गेहूं काटते समय थ्रेसर में रॉड फंसने से बचा मजदूर

Unnao News - गंजमुरादाबाद में गेहूं की मड़ाई के दौरान एक मजदूर की जान बाल-बाल बच गई जब थ्रेसर में एक लोहे की रॉड तेजी से बाहर निकली। पीड़ित किसान ने विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिनका आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं काटते समय थ्रेसर में रॉड फंसने से बचा मजदूर

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। गेहूं के बोझ में रॉड रखे होने से थ्रेसर चलने के दौरान कार्य में लगा मजदूर बाल-बाल बच गया। पीड़ित किसान ने गांव के ही विपक्षी लोगों को नामित कर कार्रवाई की मांग की है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव निवासी सालिक राम पुत्र गुलाब ने ट्रैक्टर स्वामी जगदीश पुत्र नत्था के साथ पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल को खेत में गेहूं मड़ाई के लिए थ्रेसर चल रहा था। तभी अचानक धड़धड़ की तेज आवाज आने लगी तथा एक रॉड तेजी से बाहर निकला। गनीमत रही कि काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए। पीड़ित किसान ने कहा कि गांव निवासी एक परिवार से उसका विवाद हो गया था। इसमें उसने विपक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी रंजिश में विपक्षी ने 19 अप्रैल को गेहूं के बोझ में लोहे की रॉड रखने की धमकी दी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी आए दिन उसे परेशान करता रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।