कल जनसुनवाई करेंगी महिला आयोग की सदस्य
Kanpur News - कानपुर में 30 अप्रैल को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी जनसुनवाई करेंगी। इसमें महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बलात्कार जैसे मामलों की सुनवाई की जाएगी। इस दौरान डीएम, पुलिस कमिश्नर...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी 30 अप्रैल, बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई करेंगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में डीएम और पुलिस कमिश्नर से नामित वरिष्ठ अधिकारी के अलावा महिला थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। महिला आयोग की सदस्य महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, पुलिस उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, कन्याभ्रूण, गर्भपात, यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, मानव तस्करी, बाल विवाह, एसिड अटैक जैसे अपराधों के मामलों की सुनवाई करेंगी। वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालिका गृह और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।