12 आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट
Unnao News - अजगैन पुलिस ने लूट चोरी सहित विभिन्न वारदातों में फरार चल रहे 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपितों में हरदीप सिंह, विकास, हरिकरण, गुलाब चंद्र, श्यामलाल, जयकरण,...

नवाबगंज। अजगैन पुलिस ने लूट चोरी सहित विभिन्न वारदातो में फरार चल रहे बारह आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में हरदीप सिंह पुत्र बरातीलाल निवासी हरचंदपुर अचलगंज, विकास पुत्र महादेव पछियाव अजगैन, हरिकरण पुत्र रामकरण हरचंदपुर अजगैन, गुलाब चंद्र पुत्र महादेव हरचंदपुर नीतिन अजगैन, श्यामलाल पुत्र मकोल छत्तखेड़ा, जयकरण पुत्र राम प्रसाद झखरी, संतोष पुत्र नन्हा शीतलगंज, चंद्रपाल पुत्र राम स्वरूप शीतलगंज, विनोद पुत्र बसंत झखरी, उत्तम पुत्र नन्हक्के अजगैन, दिनेश पुत्र श्रीपाल निवासी कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।