Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Trains increased for the convenience of passengers on Makar Sankranti see full list

मकर संक्रांति पर यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई गई ट्रेनें, इस रूट पर मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर नॉन स्टॉप चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों का शेड्यूल एनसीआर ने जारी कर दिया है। कानपुर, झांसी, वाराणसी और दिन दयाल उपाध्याय समेत कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन विशेष ट्रेनों का नंबर दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 28 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर नॉन स्टॉप चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों का शेड्यूल एनसीआर ने जारी कर दिया है। मेला विशेष ट्रेनें प्रत्येक स्नान पर्व और अगले दिन भी संचालित होंगी। इन विशेष ट्रेनों को वीआईपी नंबर दिया गया है जैसे-101, 102, 103, 201, 202, 203…अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनें 13 जनवरी को प्रयागराज से कानपुर जाएंगी। पहली विशेष ट्रेन 00101 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल प्रयागराज से सुबह पांच बजे चलेगी।

यह ट्रेन यात्रियों को सूबेदारगंज, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिनकी रोड होते हुए 10:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00102 प्रयागराज से शाम 7:50 बजे चलकर रात डेढ़ बजे कानपुर पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 00103 प्रयागराज से रात 9:30 बजे चलकर देर रात दो बजकर 40 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी।

पंडित दीनदयाल रूट पर चार ट्रेनें

प्रयागराज से नैनी, मिर्जापुर होते हुए पंडित दीनदयाल स्टेशन जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 00201 प्रयागराज जंक्शन से सुबह पांच बजे चलकर नैनी, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर साढ़े आठ बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00202 प्रयागराज से दोपहर 15:30 बजे चलकर 20:45 बजे पंडित दीनदयाल जंक्शन पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 00203 प्रयागराज जंक्शन से शाम छह बजे चलेगी। चौथी ट्रेन 00401 प्रयागराज की जगह छिवकी से रात साढ़े आठ बजे चलेगी।

बांदा रूट के लिए तीन ट्रेनें

प्रयागराज से झांसी रूट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 00302 प्रयागराज जंक्शन से डेढ़ बजे ट्रेन चलेगी। नैनी, छिवकी, शंकरगढ़, बरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, मऊरानीपुर, ओरछा होते हुए विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन 00501 छिवकी स्टेशन से शाम पौने पांच बजे चलेगी और यह ट्रेन बांदा जंक्शन तक जाएगी। तीसरी ट्रेन 00601 नैनी स्टेशन से शाम छह बजे चलेगी और यह चित्रकूट धाम तक जाएगी।

ये भी पढ़ें:UP सरकार दे रही है 20 हजार जीतने का मौका,कुंभ से जुड़े सवालों के देने होंगे जवाब

मकर संक्रांति पर यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई गईं ट्रेनें

पौष पूर्णिमा के बाद मकर संक्रांति स्नान पर्व पर चलने वाली ट्रेनों का नंबर अलग रहेगा। इसका भी शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। मकर संक्रांति पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मकर संक्रांति पर अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनें 14 जनवरी को प्रयागराज से कानपुर जाएंगी। पहली विशेष ट्रेन 00104 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल प्रयागराज से सुबह पांच बजे चलेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिनकी रोड होते हुए 10:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00105 प्रयागराज से शाम चार बजकर पांच मिनट पर चलेगी। तीसरी ट्रेन 00106 प्रयागराज से 19:50 बजे और चौथी ट्रेन 00107 रात 9:30 बजे कानपुर के लिए चलेगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के लिए रेलवे का बड़ा प्लान, 13 हजार ट्रेनों का होगा संचालन

प्रयागराज से पंडित दीनदयाल रूट पर सात ट्रेनें

प्रयागराज से नैनी, मिर्जापुर होते हुए पंडित दीनदयाल स्टेशन जाने के लिए सात विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 00204 प्रयागराज जंक्शन से सुबह साढ़े नौ बजे चलकर नैनी, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00205 प्रयागराज से दोपहर 12 बजे, तीसरी ट्रेन 00206 दोपहर साढ़े तीन बजे प्रयागराज जंक्शन से चलेगी। चौथी ट्रेन 00207 प्रयागराज जंक्शन से शाम शाम छह बजे, पांचवीं ट्रेन 00208 प्रयागराज जंक्शन से शाम साढ़े सात बजे, छठी ट्रेन 00202 छिवकी स्टेशन से साढ़े आठ बजे और सातवीं ट्रेन 00209 प्रयागराज जंक्शन से रात 21:30 बजे चलेगी।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज के आसमान में उड़ेंगे 2 हजार ड्रोन, पहली बार महाकुंभ में लेजर शो

प्रयागराज से बांदा रूट के लिए तीन ट्रेनें

झांसी रूट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 00305 प्रयागराज जंक्शन से डेढ़ बजे चलेगी। नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, मऊरानीपुर, ओरछा होते हुए विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन 00503 छिवकी स्टेशन से शाम पौने पांच बजे चलेगी और यह ट्रेन बांदा जंक्शन तक जाएगी। तीसरी ट्रेन 00603 नैनी स्टेशन से शाम छह बजे चलेगी और यह चित्रकूट धाम तक जाएगी।

ये भी पढ़ें:कोहरे का कहर: यूपी में कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों के रूट बदले, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश के लिए चार ट्रेनें

प्रयागराज से मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए चार ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 00304 प्रयागराज जंक्शन से 10:40 बजे नैनी, छिवकी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, तिकरिया, सतना, मैहर होते हुए कटनी जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00306 रात सवा आठ बजे प्रयागराज जंक्शन से चलकर सुबह चार बजे कटनी पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 00504 छिवकी से रात 20 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और चौथी ट्रेन 00604 नैनी स्टेशन से रात नौ बजे चलकर सतना स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन नंबर 00301 प्रयागराज जंक्शन से 10:40 बजे चलेगी। नैनी, छिवकी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, तिकरिया, सतना, मैहर होते हुए कटनी जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00303 रात सवा आठ बजे प्रयागराज जंक्शन से चलकर सुबह चार बजे कटनी पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 00502 छिवकी से रात आठ बजकर 55 मिनट पर चलेगी और चौथी ट्रेन 00602 नैनी स्टेशन से चलकर सतना स्टेशन तक जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें