कोहरे का कहर: यूपी में कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट
ठंड में अगर सफर करने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले ट्रेनों की स्थिति के बारे में जरूर पता कर लें। दरअसल कोहरे के कहर के कारण रेलवे ने महाकुंभ में चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है।
यूपी में कोहरे के कहर के कारण रेलवे ने महाकुंभ में चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस का संचालन करने का निर्णय लिया है। लेकिन इस ट्रेन को महाकुम्भ के दौरान कोहरे के कारण छह दिन निरस्त किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस रानी कमलापति से गुरुवार और अगरतला से रविवार को चलेगी। संचालन दो जनवरी 2025 से शुरू होगा। वहीं अगरतला से पांच जनवरी को चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के छिवकी होकर चलेगी। महाकुंभ के दौरान कोहरे के कारण ट्रेन नंबर 01665/01666 रानी कमलापति अगरतला, रानी कमलापति स्टेशन से नौ, 23, 30 जनवरी व छह व 13 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह अगरतला से 12, 26 जनवरी व 2, 9, 16 और 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 09819/09820 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया विशेष सोगरिया से सोमवार व दानापुर से मंगलवार को चलेगी। सोगरिया से छह जनवरी व दानापुर से सात जनवरी से संचालित होगी। इस बीच कोहरे के कारण सोगरिया से 13, 27 जनवरी, 3, 10 और 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह दानापुर से 14, 28 जनवरी, 4, 11 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके चलते 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक ब्लॉक रहेगा। इस वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग-नियंत्रण एवं ठहराव स्थगित कर संचालन होगा।
24 दिसंबर को बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी(02563) गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
24 दिसंबर को नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी (02564) निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते होगा। ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
24 दिसंबर को दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी (02569) निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा से चलेगी। ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
24 एवं 25 दिसंबर को नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी(02570) गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। इसका ठहराव बस्ती पर नहीं रहेगा।
23 एवं 24 दिसंबर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस (12556) गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते जाएगी। इसका ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद पर नहीं होगा।
23 एवं 24 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस (15274) गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौड़, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
24 दिसंबर को मुजफ्फरपुर -आनंद विहार टर्मिनल गाड़ी(05283) गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी। ठहराव बस्ती पर नहीं होगा।
24 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी(05284) गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर जाएगी। बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
23 दिसंबर को सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी(05577) गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा होकर जाएगी। ट्रेन का बस्ती पर ठहराव नहीं रहेगा।
24 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी (05578) गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन का ठहराव मनकापुर, मसकनवां, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद एवं सहजनवा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
25 दिसंबर को गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी (09112) गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी। बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
23 एवं 24 दिसंबर को नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (12554) गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।