Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3000 special and 10 thousand regular trains will be operated during Maha Kumbh

महाकुंभ के लिए रेलवे का बड़ा प्लान, 3000 स्पेशल तो 10 हजार नियमित ट्रेनों का होगा संचालन

  • महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दो साल से महाकुम्भ की तैयारियों में पांच हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इस दौरान रेलवे तीन हजार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही 10 हजार नियमित ट्रेनें चलेंगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 8 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। रविवार को प्रयागराज आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दो साल से महाकुम्भ की तैयारियों में पांच हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इस बार महाकुम्भ में पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। इस दौरान रेलवे तीन हजार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही 10 हजार नियमित ट्रेनें चलेंगी। कुल 13 हजार गाड़ियां तैयार की गई हैं। इसके साथ ही 16 कोच वाली मेमू ट्रेनें महाकुम्भ के लिए लाई जा रही है। महाकुम्भ की विशेष ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे रहेंगे। इससे ट्रेनों के इंजन बदलने की समस्या नहीं होगी और समय भी बचेगा।

महाकुम्भ के लिए रेलवे की तैयारियों को देखने के लिए प्रयागराज आए रेलमंत्री ने कहा कि देशभर में श्रद्धालुओं की सेवा में ट्रेनों को लगाया जाएगा। रेलमंत्री ने कहा कि गंगा पर 100 साल बाद नया ब्रिज बना है। फाफामऊ से जंघई के बीच लाइन दोहरीकरण से काफी क्षमता बढ़ गई है। 48 प्लेटफार्म और 21 आरओबी व आरयूबी बनाए गए हैं। पिछले कुम्भ में सात हजार गाड़ियां चली थीं इस बार 13 हजार ट्रेनें चलेंगी।

ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

फुट ओवर ब्रिज को इस तरह व्यवस्थित किया गया है कि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का आपस में टकराव न हो। इसके अलावा अयोध्या की तरह प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है। जिस रंग का यात्री शेड है, प्लेटफार्म की ओर जाने का मार्ग संकेतक उसी रंग का दिखेगा। उसी रंग का टिकट भी मिलेगा। मोबाइल टिकटिंग का भी इंतजाम किया गया है। रेलकर्मी श्रद्धालुओं के पास खुद जाकर टिकट देंगे। इसके अलावा रेलकर्मियों की जैकेट पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करके मोबाइल एप डाउन लोड कर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें