Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़toxic gas leaked from acid factory in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में तेजाब फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से ग्रामीणों की बिगड़ी हालत

मुजफ्फरनगर के एक फैक्ट्री में रविवार को अचानक गैस रिसाव हो गया है। जहरीली गैस के रिसाव के कारण वहां के स्थानीय लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। चार महिलाओं का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फैक्ट्री के संचालक मौके से फरार हो गए।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, मुजफ्फरनगरSun, 11 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर में तेजाब फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से ग्रामीणों की बिगड़ी हालत

यूपी के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ पर संचालित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रविवार को अचानक गैस रिसाव होने लगा। जहरीली गैस के होने के कारण वहां के स्थानीय लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। चार महिलाओं का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फैक्ट्री के संचालक मौके से फरार हो गए।

बुढ़ाना मोड़ पर अंकुर फर्टिलाइजर के नाम से एक फैक्ट्री है, जिसमें तेजाब व गंधक बनाने का कार्य किया जाता है। रविवार को फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई लीकेज शाम छह बजे तक बड़ा रूप लेने लगी। इस दौरान आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। जहरीली गैस के रिसाव के कारण आसपास के लोगों के सामने दम घुटने, चक्कर आने व सांस लेने में परेशानी होने लगी। 12 से अधिक लोगों के सामने दम घुटने की परेशानी आई तो लोगों ने फैक्ट्री से गैस रिसाव होने पर जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद चार महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच खुफिया विभाग अलर्ट, पाकिस्तान समर्थकों की खंगालेगी कुंडली
ये भी पढ़ें:जायदाद के लिए कलियुगी बेटों ने रचा षड्यंत्र, सुपारी देकर पिता पर करवाया हमला

इस दौरान शकुंतला, मेमकला, नेहा और मचला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकुर फर्टिलाइजर के नाम से संचालित फैक्ट्री में गंधक और तेजाब बनाने का कार्य होता है। इसके कारण वहां गैस रिसाव से परेशानी पैदा हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया यह समस्या वहां हर महीने होती है। जिला प्रशासन को शिकायत की गई है, लेकिन कोई राहत स्थानीय लोगों को नहीं मिली है। बच्चों के सामने अधिक परेशानी है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दम घुटने से अस्पताल पहुंची महिलाओं की हालत स्थिर है।

प्रदूषण बोर्ड ने लिया संज्ञान, जांच को पहुंची टीम

बुढ़ाना मोड़ पर स्थित अंकुर फर्टिलाइजर से जहरीली गैस रिवास होने पर बिगड़ी स्थानीय लोगों की हालत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संज्ञान लिया है। सूचना के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जीतेश चंद्र ने बताया कि जहरीली गैस रिसाव से लोगों की हालत खराब होने की जानकारी मिली है। जांच के लिए टीम बनाकर भेजी जा रहा है। कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पर्दा हटाने पर ले ली मां की जान, बेटे की हैवानियत, हत्या के बाद हुआ फरार
ये भी पढ़ें:इश्क की सजा मौत? गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक 24 घंटे बाद फंदे से लटका मिला
अगला लेखऐप पर पढ़ें