Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़For property sons hired a killer to attack their father

जायदाद के लिए कलियुगी बेटों ने रचा षड्यंत्र, 50 हजार की सुपारी देकर शूटर से पिता पर करवाया हमला

रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जायदाद के लिए पिता की हत्या के लिए दो कलियुगी बेटों सुपारी दे डाली। यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 11 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
जायदाद के लिए कलियुगी बेटों ने रचा षड्यंत्र, 50 हजार की सुपारी देकर शूटर से पिता पर करवाया हमला

उत्तर प्रदेश में रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां डीह इलाके में जायदाद के लिए रिश्तों को तार -तार करते हुए अपने पिता की हत्या के लिए दो कलियुगी बेटों षड्यंत्र रचा।पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोन यदवेन्द्र बहादुर पाल ने रविवार को बताया कि डीह इलाके में जायजाद के लिए सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या की साजिश रचने वाले दो कलियुगी बेटों अशोक कुमार और अभय चन्द्रको आज क्षेत्रीय पुलिस सर्विलांस और एसओजी दल ने पुख्ता सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिरनवा परसदेपुर रोड से गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि रतिपाल साहू के छह बेटे है जिसमें से तीन बेटों अशोक, अभय और धर्मचंद से उसका विवाद चल रहा था। जिसके कारण उन्होंने पिता की जायजाद में दखल रखने और बेदखल न किए जाने के क्रम में प्रतापगढ़ के शूटर विजय कुमार उपाध्याय उर्फ खूंटी को पिता और भाई की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी पर तय किया। जिसके एवज में 50 हजारा में से 5 हज़ार पहले दिए गए और शेष धनराशि काम होने के बाद देना तय हुआ।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच खुफिया विभाग अलर्ट, पाकिस्तान समर्थकों की खंगालेगी कुंडली
ये भी पढ़ें:UP में 11 IPS अफसरों के तबादले, प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने जोगेंदर कुमार

बताया गया कि बीते मंगलवार को जब पीड़ित रतिपाल अपनी पत्नी के साथ खेत से आ रहा था। तभी दो अज्ञात लोगों ने उस पर गोली चला दी जो कि उसकी जांघ में लगी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना के समय रतिपाल के आरोपी बेटे दिल्ली में ही थे और गोली मारने की सूचना विजय उर्फ खूंटी ने फोन पर दी जिसके बाद वह लोग थाना क्षेत्र के बिरनवां परसदेपुर रोड से अमेठी जिले जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपने सगे पिता को बेदखली के मुकदमे से हत्या कर हटाने की योजना बनाने वाली कलियुगी संतानों का खुलासा पुलिस ने गोलीकांड के चार दिन बाद आखिरकार कर ही लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:इश्क की सजा मौत? गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक 24 घंटे बाद फंदे से लटका मिला
ये भी पढ़ें:पर्दा हटाने पर ले ली मां की जान, बेटे की हैवानियत, हत्या के बाद हुआ फरार
अगला लेखऐप पर पढ़ें