इश्क की सजा मौत? गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक 24 घंटे बाद फंदे से लटका मिला, परिजन बोले- हत्या हुई है
बाराबंकी गर्लफ्रेंड के साथ भागे युवक को परिजनों ने शादी का झांसा देकर धोखे से बुला लिया। फिर दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के 24 घंटे बाद ही युवक का शव फंदे से लटका मिला। परिजनोंने हत्या की आशंका जताई है।

यूपी के बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गर्लफ्रेंड के साथ भागे युवक को परिजनों ने शादी का झांसा देकर धोखे से बुला लिया। फिर दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए युवती के अपने साथ ले गए। इस घटना के अभी 24 घंटे ही बीते थे कि झाड़ियों के बीच फंदे से लटका युवक का शव मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
ये घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र का है। लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे दादरा गांव के पास झाड़ियों के बीच पेड़ पर नॉयलॉन की रस्सी से युवका का शव फंदे से लटका मिला। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शव फंदे पर देखा तो ठिठक गए और देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरा। मृतक के पास मिले आधार कार्ड व मोबाइल फोन से उसकी पहचान जैदपुर थाने के मंझपुरवा बंभौरा लोदी गांव के रहने वाले 20 सा लेक हर्ष रावत के रूप में हुई। मृतक के हाथ पर युवती नाम लिखा हुआ था।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के भाई करन ने बताया कि उसका भाई हर्ष डीजे सेटिंग व संचालित करने का काम करता था। शनिवार की सुबह से वह घर से बिना बताए ही लापता था। हर्ष का एक गांव की दूसरी बिरादरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। उधर, पुलिस ने इस मामले में बताया कि उन्हें अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।