भारत-पाक तनाव के बीच खुफिया विभाग अलर्ट, पाकिस्तान समर्थकों की खंगालेगी कुंडली
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पश्चिमी यूपी में कई लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। जिसे लेकर मेरठ जोन के जिलों में 17 मुकदमे दर्ज किए गए।अब खुफिया विभाग इनका पूरा रिकार्ड खंगाल रही है।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के दौरान वेस्ट यूपी में कई लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। कई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा की। जानकारी के बाद मेरठ जोन के जिलों में 17 मुकदमे दर्ज किए गए, इनमें से कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। अब खुफिया विभाग इनका पूरा रिकार्ड खंगाल रही है। पता किया जा रहा है ये लोग किन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुप पर जुड़े थे। इन सभी के मोबाइल की जांच भी फोरेंसिक टीम से कराई जाएगी। यह भी पता किया जा रहा है कि इन आरोपियों के बीच कोई कनेक्शन तो नहीं है।
मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में जैद नामक युवक ने पाकिस्तान के यू-टयूबर की वीडियो पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट लिखा था। भावनपुर क्षेत्र में दिलशाद ने पाकिस्तान का झंडा लिए एक युवती का फोटो अपने स्टेटस पर लगाया था। खरखौदा क्षेत्र में इसी तरह की घटना में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के पीछे खुफिया विभाग को लगाया गया है। गिरफ्तारी के समय जो मोबाइल आरोपियों से बरामद हुए, उनकी जांच कराई जा रही है। पता किया जा रहा है आरोपी किन-किन सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़े थे। इनके बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
वेस्ट यूपी के बाकी जिलों में भी कार्रवाई
वेस्ट यूपी के तमाम जिलों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हुए हैं। मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली निवासी अनवर जमील और एक अन्य ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए थे। दोनों को पकड़ा गया और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया। बागपत में खेकड़ा कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। हापुड़ में कोतवाली और पिलखुवा में दो मुकदमे दर्ज हुए और दो आरोपी गिरफ्तार हुए।
बुलंदशहर में पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर दो गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रिसालदारान निवासी शहजाद को पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने पर रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। एसआई विपुल कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी घटना में खानपुर थाना के अमरपुर निवासी कामिल कुरैशी ने अपने फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट वायरल पर बजरंग दल के खंड संयोजक क्रिश सैनी की तहरीर पर पुलिस ने कामिल पर राजद्रोह की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी पहले भी माहौल खराब करने का प्रयास कर चुका है।
बिजनौर में भी एक गिरफ्तार
गांव बालकिशनपुर निवासी अबुशाद ने इंस्टाग्राम एकाउंट से पाकिस्तान समर्थित एक पोस्ट वायरल कर पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात की। पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इसे राष्ट्र विरोधी कृत्य बताते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए एसआई गौरव कुमार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी बनारस में सैलून का काम करता है।
एडीजी भानू भास्कर ने बताया कि वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में देश विरोधी कमेंट करने और वीडियो डालने को लेकर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। सभी मुकदमों में विवेचना शुरू कराई गई है। खुफिया विभाग भी इन मुकदमों में आरोपियों के खिलाफ जांच करेगा। साक्ष्य संकलन के लिए टीम सक्रियता से काम करेगी और सजा दिलाई जाएगी।